अमरावतीमहाराष्ट्र
मनोज शाह ने किया कुंभ स्नान

अमरावती – शहर के प्रतिष्ठित नागरिक मनोज गगलानी (शाह) ने माघी पौर्णिमा के अवसर पर सपरिवार प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ निमित्त पवित्र संगम तट पर अमृत स्नान किया. इस समय मनोज शाह, प्रियंका शाह, विधि शाह, दीपक रायचुरा, पल्लवी रायचुरा, जय शाह, योगिता शाह, आर्यन शाह व मेघा पाटिल उपस्थित थे.