अमरावती

मनोज सोनी हत्या का मामला फास्टट्रैक कोर्ट में चलाएं

सकल हिन्दू समाज का जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/दि.13-स्व.मनोज सोनी की निर्मम व षडयंत्रपूर्ण हत्या की गहन जांच जल्द से जल्द एनआईए या सीबीआई द्वारा की जाए. यह मामला फास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, इस मांग को लेकर सकल हिन्दू समाज ने आज जिलाधीश पवनीत कौर को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में कहा है कि, स्व.मनोज सोनी हत्या के मामले में पुलिस अधिकारियों की ओर से पूरी जांच करने की गति धीमी हो गई है. पूरे परिसर में दहशत का माहौल है. जिससे कोई भी प्रत्यक्षदर्शी अब तक सामने नहीं आया. जिसका फायदा आरोपियों को होगा. इसलिए सभी आरोपियों की संपत्ति सीज कर नीलाम की जाए और सभी पर एनएसए के तहत कार्रवाई करें, और पीडित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद एवं पीडित की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, आरोपियाेंं को फांसी सजा दे आदि मांगे ज्ञापन में की गई. जिलाधीश पवनीत कौर के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री को प्रेषित किया गया. सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष शक्ति महाराज के नेतृत्व में ज्ञापन देते समय कैलास सोनी, सोनाली सोनी, सारिका मिश्रा, रेखा शेंद्रे, नमिता तिवारी, हर्षिता घोम, संगम गुप्ता, अनिल शुक्ला, सूरज घार, पवन श्रीवास, सतीश शेंद्रे, दुर्गेश सोलंके, चेतन सूर्यवंशी, विक्की आहारे, आकाश ठाकुर, दुर्गेश पवार, कैलाश साहू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button