अमरावतीमुख्य समाचार

24 घंटे बाद मिली मनोज तायडे की लाश

माजरी म्हसला नाले के पुल पर से बह गया था

* बडी मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम को मिली सफलता
अमरावती/ दि.10 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील के माजरी म्हसला परिसर में 8 सितंबर की शाम तेज बारिश हुई. जिसके चलते यहां के नाले के पुल के उपर से बाढ का पानी बहने लगा. इस दौरान यहां का 55 वर्षीय मनोज भीमराव तायडे पुल पार करने का प्रयास कर रहा था. परंतु बाढ की तेज लहर में लोगों की आँखों के सामने वह बह गया. जिला शोध व बचाव पथक के दल ने काफी मेहनत के बाद 24 घंटे पश्चात कल शुक्रवार की शाम 6.30 बजे मनोज तायडे की लाश खोज निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को 8 सितंबर की शाम 7 बजे सूचना मिली कि, माजरी म्हसला के पुल के उपर से नाले की बाढ में एक व्यक्ति बह गया है. जिलाधिकारी पवनीत कौर, राज्य आरक्षित पुलिस बल के समादेशक के आदेश, इसी तरह निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके, जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा. माजरी म्हसला पुल से खोज अभियान शुरु किया गया. बोट, लाइफ गार्ड रिंग, हुक, गल के सहारे खोज शुरु की गई. बांध के पास पानी अधिक होने के कारण बोट की सहायता से कृत्रिम भोवरे मारे गए. कटिली पानी की झाडियां अधिक होने के कारण काफी बाधा निर्माण हो रही थी. आखिर दल को सफलता मिली. मनोज तायडे की लाश दिखाई दी. रेस्क्यू दल ने कडी मेहनत के बाद लाश पानी के बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. रेस्क्यू टीम को मंडल अधिकारी, पटवारी, पुलिस प्रशासन, सरपंच, गांववासियों का सहयोग मिला. इस खोज अभियान में देवानंद भुजाडे, विशाल निमकर, भूषण वैद्य, गणेश जाधव, योगेश ठाकरे, सूरज लोणारे, राजेंद्र शहाकार, दीपक चिल्लोरकर का विशेष योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button