अमरावती

मनपा प्रशासन एक्शन इन मोड

बेवजह घूमने वाले लोगों पर हो रही कार्रवाई

  • करायी जा रही आरटीपीसीआर जांच

  • प्रतिष्ठान खोलने पर वसूला जा रहा जुर्माना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१०कोविड महामारी पर प्रतिबंध लाने के लिए प्रशासन की ओर से शहर सहित जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वाले और लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखने वाले और प्रतिष्ठान खोलने वालों के खिलाफ मनपा प्रशासन ने एक्श्न इन मोड पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है.
मनपा प्रशासन टीम ने आज जोन नंबर 5 में नोडल अधिकारी पी.एम. वानखडे, सहायक क्षेत्रिय अधिकारी संजय गंगात्रे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक वी.डी. जेदे की मौजूदगी में चांदनी चौक, पठान चौक, ताज नगर, लालखड़ी चौक, वलगांव रोड, जमिल कॉलोनी, असोरिया पेट्रोल पंप चौक परिसर में पुलिस निरीक्षक ठोसरे के पुलिस पथक सहित कार्रवाई करते समय ईसार पेट्रोल पंप से 13 हजार रुपए, एक प्रतिष्ठान से सामाजिक अंतर बाबत 3 हजार रुपए, आरटीपीसीआर टेस्ट न होने बाबत 1000 रुपए, मास्क बाबत 3 नागरिकों से प्रत्येकी 500 रुपए के अनुसार 1500 रुपए आदि कुल 18,500 रुपए जुर्माना वसुल किया गया. इस अभियान में झोन क्र. 5 के सभी अभियंता, सभी स्वास्थ्य निरीक्षक, सभी कर निरीक्षक, पुलिस टीम व कर्मचारी सहभागी हुए थे.
पशु शल्य चिकित्सक विभाग की टीम व्दारा इतवारा बाजार रोड की सरस्वती मिल्क व फल की दूकान सील की गई. इस समय पुलिस उपायुक्त शशीकांत सातव, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोन्द्रे व उनकी टीम उपस्थित थी.

  • महेन्द्र कॉलोनी परिसर में कार्रवाई

जिलाधिकारी व आयुक्त के आदेशानुसार एवं सहायक आयुक्त झोन क्र. 1 तथा वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में आज सुबह महेन्द्र कॉलोनी परिसर के अत्यावश्यक सेवा के प्रतिष्ठान को छोड़ अन्य प्रतिष्ठान बंद करने, जुर्माना करने, मास्क न पहनने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने अभियान चलाया गया. जिसमें मुंह पर मास्क न पहनने वाले 5 लोगों से प्रत्येकी 500 रुपए नुसार 2500 रुपए वसुल किये गये. इस कार्रवाई दरमियान सहा. अभियंता आनंद जोशी, स्वास्थ्य निरीक्षक ए.के. गोहर, एस.डी. हाने ग ांवकर, स्नेहा गोरले, भागिरथ खैरकर, मिठाराम सावलकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button