अमरावतीफोटो

खबर के बाद जागा मनपा प्रशासन

अमरावती- स्थानीय बस स्टैंड रोड परिसर में रास्ते के बीचों-बीच बने रोड डिवाईडर पर वृक्षारोपण हेतु रखी गई कुंडियों में परिसर के दुकानदारों द्वारा बडे पैमाने पर कचरा लाकर फेंका जाता है. जिसे लेकर दैनिक अमरावती मंडल द्वारा विगत 9 मई को प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित करते हुए प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया था. जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और वृक्षारोपण हेतु रखी गई कुंडियों में जमा कचरे को साफ किया गया. हालांकि अब भी इन कुंडियों में थोडा-बहुत कचरा पडा हुआ ही है.

Back to top button