अमरावतीविदर्भ

कोरोना को लेकर मनपा प्रशासन सक्त

नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूला दंड

प्रतिनिधि/दि.२५

अमरावती – शहर में कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव तेजी से बढ रहा है. प्रशासन द्बारा दिये गये निर्देशों का नागरिक कडाई से पालन करें, इसलिए प्रशासन ने उचित निर्देश जारी किये है. मनपा आयुक्त व वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) व स्वास्थ्य अधीक्षक अरुण तिजारे की उपस्थिति में मध्य झोन क्रमांक २ राजापेठ अंतर्गत २४ जुलाई को जयस्तंभ चौक, qप्रसेस मार्केट, पटेल मार्केट, कंवर नगर से महानुभव आश्रम परिसर में कोविड-१९ अंतर्गत सोशल डिस्टंqसग का पालन न करने वालों व सार्वजनिक जगह पर मास्क न लगाने व सार्वजनिक स्थल पर थूंकने पर ९ व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई. प्रत्येक व्यक्ति से ३०० रुपए का दंड वसूला गया. इस प्रकार मनपा ने २७०० रुपयों का दंड वसूला. यह कार्रवाई ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक बुरे के मार्गदर्शन में की गई.

Back to top button