बकरी ईद, आषाढी एकादशी पर्व को लेकर मनपा व पुलिस विभाग में मंथन
कंटेनर व कचरा बैग की व्यवस्था करने के निर्देश
* स्वच्छता, यातायात पर विशेष ध्यान देंगे
अमरावती/दि.29– आगामी 10 जुलाई को आषाढी एकादशी व बकरी ईद का त्यौहार मनाया जाएंगा. विगत 2 वर्ष से कोरोना बंदिशों के कारण सभी त्यौहार प्रतिकात्मक रुप से मनाये गये. लेकिन अब सभी बंदिशें हट जाने से सभी त्यौहार पहले जैसे धूमधाम के साथ मनाये जा रहे है. इस वर्ष बकरी ईद व आषाढी एकादशी पर्व पर शहर में मनपा व पुलिस विभाग द्बारा विशेष प्रबंध कराये जा रहे है. जिस पर आज पुलिस विभाग के अधिकारी व मनपा अधिकारियों में मंथन किया गया. ेशहर में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में कंटेनर की संख्या बढाने, मास वेस्ट को संकलित करने के लिए 5 हजार कचरा बैग की व्यवस्था करने, स्वच्छता पर अधिक ध्यान देकर यातायात सुचारु रखने का नियोजन बैठक में किया गया.
आज पुलिस उपायुक्त मकानदार, थानेदार आसाराम चोरमले, गजानन तामटे, पुंडलिक मेश्राम, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, सिटी इंजिनियर रविंद्र पवार, मनपा पशु शल्यचिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, उपायुक्त सुरेश पाटील सभी झोन के सहायक आयुक्त, स्वच्छता निरिक्षक की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक ली गई. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. ऐसा बैठक पश्चात मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बताया.