व्यापारियों से 5 मई तक हमीपत्र मांगा मनपा ने
अब तक एक भी व्यापारी सामने नहीं आने की जानकारी
अमरावती/दि.2– व्यापारी संकुलों के किराये का निर्धारण नये सिरे से किया जा रहा है. यह प्रक्रिया अभी शुरु ही है, इसलिए मनपा के व्यापारी संकुलों के दुकानदारों से पुराने ही रेट पर किराया वसूली करने के निर्देश राज्य सरकार ने दिये है. साथ ही समिति द्बारा निर्धारित नये रेट मंजूर रहने ऐसा हमीपत्र व्यापारियों से मांगा गया है. लेकिन अब तक एक भी व्यापारी मनपा में हमीपत्र लेकर पहुंचा नहीं है. मनपा द्बारा व्यापारियों को 5 मई तक का समय हमीपत्र प्रस्तुत करने के लिए दिया गया है. ऐसी जानकारी बाजार व लाईसेंस विभाग के उदय चव्हाण ने दी.
मनपा व्यापारी संकुलों के किराए का मुद्दा विगत कई वर्षों से विवादों से घिरा रहा है. तत्कालीन राज्य सरकार ने किराए के दर में वृद्धि लागू की. लेकिन उस पर अमल नहीं हो पाने से यह व्यापारी संकुलों के किराए का मुद्दा लंबित पड गया. इससे मनपा की आय पर भी असर हुआ. लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने व्यापारी संकुलों के किराए को लेकर नये सिरे से समीक्षा करने का निर्णय लिया. जिससे मनपा के व्यापारी संकुलों में दुकान रहने वाले व्यापारियों को पुराने ही रेट से किराया देने व नई समिति द्बारा किराए का निर्धारन किये जाने के बाद नया किराया मान्य रहने का हमीपत्र देने को कहा गया था. लेेकिन अब तक किसी व्यापारी द्बारा हमीपत्र नहीं दिया गया है.