अमरावती

मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दी अभिनंदन बैंक को भेंट

संचालक मंडल व कर्मचारियों को किया तिरंगा वितरण

अमरावती/दि.12 – मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बुधवार को अभिनंदन बैंक को सदिच्छा भेंट दी. जिसमें अभिनंदन बैंक के सभागृह में अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया व बैंक के संचालक क्रमश: हुकुमचंद डागा, सुदर्शन गांग, राजेंद्र सिंघई, कवरीलाल औस्तवाल, किशोर बोकरिया, अरुण कडू, गौरव लुनावत, नवीन चोरडिया के हस्ते शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर डॉ. प्रवीण आष्टीकर का स्वागत किया गया. इस समय समाज सेवक डॉ. गोविंद कासट ने भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
इस अवसर पर अपने प्रास्ताविक में बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने बैंक की सविस्तार जानकारी देते हुए कहा कि, बैंक के संचालक मंडल के मार्गदर्शन में तथा कर्तव्यदक्ष कर्मचारियों के अथक प्रयासों से बैंक ने 31 मार्च 2022 में 421 करोड का व्यवसाय किया है. बैंक की एफडी 269 करोड है तथा कर्ज 164 करोड और निवेश 122 करोड व मुनाफा 3 करोड 61 लाख रुपए है. बैंक का सी.आर.ए.आर. 21.49 प्रतिशत है व ग्रॉस एन.पी.ए. 0.88 फीसदी है. नेट एन.पी.ए. 0 फीसदी है. बैंक की स्वयं मालिकाना ‘अभिनंदन हाईर्ट्स’ की इमारत का निर्माणकार्य युद्धस्तर पर शुरु है. जल्द ही बैंक का स्थानांतरण कैम्प रोड स्थित नई वास्तु में किया जाएगा.
अभिनंदन बैंक की 26वीं वार्षिक साधारण सभा का रविवार 14 अगस्त को जैन छात्रालय बसस्थानक के पास दोपहर 3.30 बजे आयोजन किया गया है. जिसमें बैंक के सभी सभासद उपस्थित रहें, ऐसा आवाहन अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने किया. भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव अंतर्गत विविध कार्यक्रम सहित हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें इस कार्य में अभिनंदन बैंक सहभाग लेकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करेंगी. इस अवसर पर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हस्ते बैंक के संचालक मंडल कर्मचारी तथा बैंक में उपस्थित खातेदार हितेशभाई मेहता, प्रवीण लोहिया, महेश पुरसवानी, महावीर चोपडा, शिवानी गुप्ता को तिरंगा वितरित किया गया.
मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बैंक के कामकाज के कामकाज का सविस्तर जायजा लेकर बैंक द्बारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य ग्राहकों को आधूनिक तकनीकी द्बारा दी जा रही सेवा तथा सामाजिक कार्य व विविध स्तर पर प्राप्त पुरस्कार तथा बैंक को शासन की ओर से ‘सहकार निष्ठ’, सहकार भूषण पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर सभी संचालकों व कर्मचारियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन बैंक के सीईओ शिवाजी देठे ने किया. कार्यक्रम में बैंक व्यवस्थापन मंडल के सदस्य एड. भारतप्रकाश खजांची, सीए श्रेणिक बोथरा, पूर्व संचालक विजय भंसाली, प्रा. गावपांडे, डेप्यूटी सीईओ अमित उगले, अधिकारी राजेश शर्मा, सचिन चिंचमलातपुरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button