-
421.24 करोड के राजस्व तथा 451.65 करोड की पूंजीगत आय का प्रावधान
अमरावती/दि.2 – कोरोना काल के दौरान महानगरपालिका की आर्थिक स्थिति को संभालने हेतु तमाम उपाय करते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने 896.15 करोड का बजट तैयार किया. जिसे सोमवार को उपायुक्त सुरेश पाटील ने स्थायी समिती की सभा में पेश किया. इस बजट में 421.24 करोड के राजस्व, 451.65 करोड की पूंजीगत आय तथा 23.26 करोड रूपयों के असाधारण ऋण व निलंबन का प्रावधान किया गया है. कुल खर्च घटाने के बाद 330.39 करोड रूपये बचत का यह बजट है. इस बजट में आवश्यक बदलाव करते हुए स्थायी समिती द्वारा इस बजट को मंजूर किया गया.
गत रोज इस बजट को मंजूरी देने हेतु स्थायी समिती सभापति राधा कुरील की अध्यक्षता में एक बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें एमआईएम गुट नेता अ. नाजीम अ. रउफ, पार्षद प्रकाश बनसोड, भारत चौधरी, विजय वानखडे, सलीम बेग, राजेश साहू, शेख मो. इमरान अब्दुल सईद, नीता राउत, पंचफुला चव्हाण, सुगराबी भोजा रायरीवाले, उपायुक्त सुरेश पाटिल, मुख्य लेखा परीक्षक राम चव्हाण व मुख्य लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे आदि उपस्थित थे. इस बजट के मुताबिक मनपा की प्रारंभिक शिल्लक 345.31 करोड रूपये है. जिसमें राजस्व शिल्लक 61 करोड, पूंजीगत निवेश 269.20 करोड, असाधारण ऋण 15.11 करोड, सभी स्त्रोतों से होनेवाली आय 190.45 करोड तथा पूंजीगत आय 190.45 करोड रूपये है. इस बजट में 559 करोड रूपये की आय अपेक्षित की गई है. प्रारंभिक राजस्व शिल्लक 61 करोड व मनपा की राजस्व आय 360.40 करोड, ऐसे कुल 421.24 करोड रूपयों में से मनपा को अपने बकाय की अदायगी व अन्य आवश्यक खर्च संबंधी काम करने होंगे. स्थायी समिती सभापति का कार्यकाल सोमवार को ही खत्म हुआ. ऐसे में अब नये सभापति द्वारा मार्च माह की आमसभा में स्थायी समिती के संशोधनों सहित बजट पेश किया जायेगा.
330.31 करोड की बचत का बजट
जारी वर्ष में 573.84 करोड रूपये का खर्च अपेक्षित है. जिसमें राजस्व खर्च 376.16 करोड, पूंजीगत खर्च 192.53 करोड तथा असाधारण ऋण 8.15 करोड का समावेश है. इस वर्ष के अंत में राजस्व शिल्लक 48.08 करोड, पूंजीगत अंतिम शिल्लक 267.12 करोड तथा असाधारण ऋण 15.11 करोड ऐसे कुल 330.31 करोड की निधी शेष रहेगी.
कोरोना की वजह से आय पर प्रभाव
मनपा क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढते ही इसका सीधा परिणाम मनपा की आय पर हुआ है. वहीं मनपा के आस्थापना खर्च में काफी अधिक वृध्दि हुई और मनपा की आय बढाने की अपनी सीमाएं है. ऐसे में मनपा आयुक्त को बजट बनाते समय अच्छीखासी चुनौतियोें का सामना करना पडा. इस संदर्भ में निगमायुक्त रोडे का कहना रहा कि समयबध्द कार्यक्रम तैयार करते हुए मनपा की आय बढाने का पूरा प्रयास किया जायेगा.
नई संपत्तियां आयेगी कर के दायरे में
इस बार पूंजीगत आय के तहत पीएम आवास योजना में 36.99 करोड तथा 15 वें वित्त आयोग में 40 करोड की निधी मिलना अपेक्षित है. साथ ही इस बार नई संपत्तियों को संपत्ति कर के दायरे में लाकर राजस्व आय को बढाया जायेगा और अधिक से अधिक कर वसूली की जायेगी. प्रत्यक्ष मूल्य पर कर लगाते हुए कर पुर्नमूल्य निर्धारण होना महत्वपूर्ण है, ऐसा निगमायुक्त रोडे का कहना है.
दिव्यांगजनों हेतु 100 ट्रायसिकल
अपंग कल्याण निधी से दिव्यांगजनों को वितरित करने हेतु 100 ट्रायसिकल मोटर साईकिल खरीदे जाने को मंजुरी दी गई है. इसके अलावा प्रभाग क्रमांक 5 स्थित नरहरी नगर में मनपा के प्रशिक्षण हॉल हेतु आरक्षित जगह पर मनपा फंड से निधी उपलब्ध कराने की मंजुरी दी गई.