1.21 करोड की लागत से साकार होगा मनपा आयुक्त कार्यालय
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह का भी होगा नुतनीकरण
* मनपा ने जारी किए टेंडर
अमरावती/ दि.17-1 करोड 20 लाख 57 हजार 545 रुपए की लागत से मनपा आयुक्त के नए कार्यालय का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए मनपा व्दारा टेंडर जारी किए गए है. 20 मई को टेंडर खोले जाएगें 19 मई तक टेंडर स्वीकारे जाएंगे. नए आयुक्त कार्यालय के साथ डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभा का नुतनीकरण व विस्तारीकरण करने तथा सहायक संचालक नगर रचना विभाग की जगह पर आयुक्त कार्यालय के इन्टेरियर डिजाइन इन संयुक्त कामों के लिए 2 करोड 80 लाख 87 हजार 178 रुपए खर्च अपेक्षित है. दोनो ही कामों के लिए टेंडर मंगवाए गए है.
वर्क ऑडर के पश्चात 3 महीने में काम पूरा करना होगा. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह के नुतनीकरण व विस्तारीकरण के लिए 1 करोड 60 लाख 29 हजार 633 रुपए खर्च अपेक्षित है. जिसकी वजह से 2 करोड 80 लाख 87 हजार 178 रुपए के निविदा प्रकाशित की गई है. उपायुक्त सुरेश पाटिल व शहर अभियंता व्दारा अल्प समय की निविदा सूचना 12 मई को जारी की गई है और 14 मई को ई-निवदा प्रकाशित की गई है. इन दोनो ही कामों के लिए मनपा आयुक्त प्रविण आष्टिकर ने सकारात्मक भूमिका ली है और दोनो कामों को तत्काल पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.