मनपा आयुक्त ने छायानगर-गवलीपुरा परिसर का किया जायजा
अनुपस्थित कामगारों की कटौती के दिए निर्देश
अमरावती/दि.1- मनपा के भाजीबाजार जोन अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्र. 15 छायानगर-गवलीपुरा परिसर का मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने जायजा लेकर हाजिरी रजिस्टर की जांच की. अनुपस्थित कामगारों की कटौती करने के निर्देश इस अवसर पर उन्होंने दिए. साथ ही जांच के दौरान जो स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालयीन गणवेश में नहीं दिखाई दिए. उन पर दंडात्मक कार्रवाई के भी आदेश दिए.
मनपा आयुक्त ने पिछले कुछ दिनोंं से शहर के विभिन्न प्रभागों का दौरा कर सफाई बाबत जायजा लेना शुरु किया है. साथ ही सुबह हर प्रभागों में जहां सफाई कर्मी हाजिरी के लिए उपस्थित होते हैं, वहां पहुंचकर रजिस्टर की जांच की जा रही है. इसके तहत मनपा आयुक्त मंगलवार को सुबह प्रभाग क्र. 15 छायानगर-गवलीपुरा हाजिरी स्थल पर पहुंचे और उन्होंने रजिस्टर की जांच की. जो सफाई कामगार अनुपस्थित दिखाई दिए, उनकी कटौती करने के निर्देश दिए. साथ ही जो स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालयीन गणवेश में नहीं दिखाई दिए, उन पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए. बुधवारा, भाजीबाजार, पठान चौक, ताजनगर, अलीम नगर, धरमझेंडी, खोलापुरी गेट, अंबागेट, तारखेड़ा परिसर, हैदरपुरा परिसर में जायजा कर साफ सफाई संदर्भ में आवश्यक सूचना देकर सफाई काम का जायजा किया. दैनंदिन साफ सफाई निमित्त प्रभागों में सुबह स्प्रे का छिड़काव, धुआरनी, कंटेनर परिसर की स्वच्छता, सड़क और नालियों के किनारे गाजर घास निर्मूलन, नालियों की सफाई और कचरों के ढेर तत्काल उठाने के निर्देश भी मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने दिए. इस जायजे के दौरान विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ.सीमा नैताम,प्रमुख स्वास्थ्य निरीक्षक एकनाथ कुलकर्णी, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश राठोड, स्वास्थ्य निरीक्षक ठेकेदार, सफाई कामगार व बीटप्युन उपस्थित थे.