कक्ष के बाहर मनपा आयुक्त का घेराव
विशिष्टों के साथ घंटों बैठके, जनता के लिए समय नहीं
* सपा के इमरान खान ने किये गंभीर आरोप
* घंटों की प्रतिक्षा के बाद भी समय नहीं दिया- इमरान खान
अमरावती/दि.30- अमरावती महानगरपालिका में प्रशासक तथा मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर विशिष्ट लोगों से घंटों चर्चा व बैठकें करते है, लेकिन जनता के लिए उनके पास समय ही नहीं है. मनपा में प्रशासक राज काल में प्रशासक पर गोल्डन गैंग का प्रभाव दिखाई दे रहा है. जिससे प्रशासक जनता के लिए है, या गोल्डन गैंग के लिए, यह गंभीर आरोप भी समाजवादी पार्टी के शहराध्यक्ष इमरान खान ने लगाया. जन्ममृत्यु प्रमाणपत्र के वितरण में जो ढेरों खामिया है, उसे लेकर आयुक्त से मिलने का समय मांगा गया था. जिसके लिए घंटे भर प्रतिक्षा भी की लेकिन आयुक्त ने आम जनता की बात रखने के लिए समय नहीं दिया. वहीं इसी दौरान वे कुछ विशिष्ट लोगों से आधे घंटे तक चर्चा करते बैठे थे. जिस पर समाजवादी पार्टी द्बारा आयुक्त का घेराव भी किया गया.
इमरान खान ने बताया कि, जन्ममृत्यु प्रमाणपत्र में कई खामिया रहने से लोगों को परेशानियां हो रही है. विशेषत: मुस्लिम नामों में कई गलतियां की जा रही है, जिससे नाम का सही उच्चारन समझ में नहीं आ रहा. जिससे संबंधित लोगों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट, स्कूल प्रवेश आदि में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. उसी प्रकार हज को जाने वाले यात्रियों के लिए भी परेशानी का कारण यह खामिया बनी है. इसलिए जन्ममृत्यु प्रमाणपत्रों में लोगों के नाम का सही रुप से उल्लेख करने की मांग लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान, शहराध्यक्ष इमरान खान, मोहसीन खान, जकी नसीम, मुश्फिक शेख, शेख बसीर आदि निगमायुक्त से मिलने पहुंचे थे, लेकिन आयुक्त ने उन्हें मिलने का समय ही नहीं दिया. बल्कि कुछ पूर्व पदाधिकारियों से वे कई देर तक चर्चा करते रहे.