अमरावती

सफाई ठेके के विरोध में मनपा ठेकेदार पहुंचे हाईकोर्ट

पिटीशन दायर कर दी चुनौती

अमरावती/ दि. 8 –मनपा प्रशासन द्बारा शहर का साफसफाई का ठेका जोन निहाय देने संबंधी विविध प्रक्रिया शुरू करने पर सफाई ठेकेदारों ने इसका विरोध करते हुए हाईकोर्ट में पिटीशन दायर कर चुनौती दी है. ठेकेदारों का कहना है कि उनका इस सफाई ठेके को विरोध नहीं है. लेकिन 4 वर्ष पूर्व हुए करार के मुताबिक उन्हें एक वर्ष का ठेका मिलना जरूरी है.
मनपा सफाई ठेकेदार संगठना के अध्यक्ष संजय माहुलकर ने बताया कि मनपा द्बारा शहर के प्रभागों की सफाई का ठेका जोन निहाय देने का निर्णय लिया गया है और इस संबंध में निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है. मनपा के 22 प्रभागों का साफसफाई का ठेका 4 वर्ष पूर्व प्रभाग निहाय दिया गया था. उस समय हुए करार के मुताबिक 3 वर्ष बाद एक-एक वर्ष बढाकर देने का निर्णय मनपा प्रशासन द्बारा लिया गया था. इस करार के मुताबिक 5 वर्ष तक संबंधित ठेकेदारों को ही यह ठेका मिलना जरूरी था. करारनामा के मुताबिक चौथे वर्ष 8 प्रतिशत और पांचवे वर्ष 7 प्रतिशत रकम बढाकर भी देना निश्चित हुआ था. लेकिन कोरोना काल के दो वर्ष तक लगातार काम किए जाने के बावजूद ठेके की रकम बढाकर नहीं दी गई. साथ ही 6 वर्ष का बकाया मनपा की तरफ है. करार के मुताबिक एक वर्ष सफाई ठेके की शेष रहने के बावजूद मनपा आयुक्त द्बारा जोन निहाय सफाई ठेके की निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है. ठेकेदारों पर होते हुए इस अन्याय को देखते हुए 12 ठेकेदारों ने जिस निविदा प्रक्रिया के विरोध में मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में पिटीशन दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई है. सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में जल्द ही मनपा को हाईकोर्ट की तरफ से नोटिस जारी कर जवाब मांगे जानेवाला है. देखना है आगे क्या होता है. उसी पर सभी का ध्यान केंद्रित है.

Related Articles

Back to top button