मनपा के ठेकेदारो ने बकाया अदा करने फिर निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
दिवाली के पूर्व बकाया न मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/18-मनपा की कांंट्रैक्टर संगठना के पदाधिकारियों ने मंगलवार 18 अक्टूबर को विकास काम के बकाया 40 करोड रुपए दिवाली के पूर्व अदा कने की मांग को लेकर फिर से निवेदन सौंपते हुए बकाया अदा करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
अमरावती कांट्रैक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक खानोरकर, सचिव नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार 18 अक्तूबर को फिर से मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को निवेदन देते हुए कहा गया है कि मनपा क्षेत्र में किए गए विकास काम का करीबन 40 करोड रुपए बकाया दिवाली के पूर्व अदा किया जाए. इसके पूर्व भी 12 अक्तूबर को निगमायुक्त को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था. जिस तरह मनपा के सभी कर्मचारियों और अन्य काम करनेवाले लोगों को बकाया दिया जा रहा है, उसी तरह ठेकेदारो को भी दिवाली के पूर्व बकाया अदा किया जाए. बकाया नहीं मिला तो सभी ठेकेदारो की दिवाली अंधेरे में जाएगी. इस कारण जल्द से जल्द ठेकेदारो की इस मांग को गंभीरता से लेकर किए गए विकास काम के बकाया बिल अदा करे, अन्यथा सभी ठेकेदार मजबूरन आंदोलन करेंगे.