जोन निहाय ठेका देने पर मनपा को नुकसान
एक पखवाडे मेें विचार न करने पर मंत्रालय के सामने अनशन की चेतावनी
पूर्व शिवसेना पार्षद रामा सोलंके ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.14- मनपा व्दारा जोन निहाय निविदा निकाली रहने से छोटे ठेकेदारों को काम करने का अवसर नहीं मिलता. साथ ही मनपा को भी इससे नुकसान होने की संभावना है. इस कारण प्रभाग निहाय सफाई ठेके की निविदा निकालने अन्यथा एक पखवाडे के बाद मंत्रालय के सामने कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठने की चेतावनी शिवसेना के पूर्व पार्षद रामा सोलंके ने गुरुवार 13 अप्रैल को मनपा आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में दी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, अमरावती मनपा के माध्यम से जोन निहाय बडे कामों की निविदा निकाले जाने से छोटे ठेकेदारों को काम का अवसर नहीं मिल रहा है. इस कारण अनेक ठेकेदार लाइसेंस निकालने के बाद भी बेरोजगार है. इसी तरह मनपा व्दारा अब तक वार्ड निहाय अथवा प्रभाग निहाय विकास काम की निविदा निकाली जाती थी. जिससे मनपा की आय में बढोतरी होती थी. क्योंकि इस काम की निविदा निकालते समय स्पर्धा होती थी. इसमें मनपा को लाखों रुपए का लाभ होता था. लेकिन अब जोन निहाय सफाई ठेके की निविदा प्रक्रिया चलाई जा रही है. यह करीबी ठेकेदार अथवा मनपा के अधिकारी के निजी स्वार्थ के लिए रहने की संभावना है और काफी गलत है. इससे छोटे ठेकेदारों के हाथ में काम नहीं रहेगा. इस कारण मनपा के लाभ के लिए वार्ड अथवा प्रभाग निहाय निविदा निकाली जाए, ताकि मनपा की आय में बढोतरी हो. ऐसा न किए जाने पर एक पखवाडे के बाद रामा सोलंके कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रालय के सामने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.