अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा प्रभाग रचना का परिसिमन घोषित

निर्वाचन आयोग ने की 33 प्रभागों की सूची जारी

* प्रभागों के नाम सहित प्रभाग में शामिल जनसंख्या व क्षेत्रों का दिया गया ब्यौरा
* अब 14 फरवरी तक दर्ज कराये जा सकेंगे आपत्ति व आक्षेप
* 26 फरवरी तक होगी आयोग में सुनवाई
* 2 मार्च को अंतिम प्रभाग रचना की होगी घोषणा
अमरावती/दि.1- स्थानीय मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहर की नई प्रभाग रचना कैसी होगी, इसे लेकर विगत लंबे समय से बडी बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा था और इंतजार की घडियां आज समाप्त हो गई, जब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मनपा की प्रभाग रचना की प्रारूप सूची को आम जनता की जानकारी हेतु घोषित किया गया. इस सूची में प्रभागोें के क्रमांक व नाम सहित प्रभागोें में शामिल क्षेत्रों एवं कुल जनसंख्या की जानकारी का ब्यौरा उपलब्ध कराने के साथ ही प्रभाग की चर्तु:सिमा की जानकारी भी दी गई है. इससे सभी प्रभागों की भौगोलिक सीमा एवं परिसिमन किस तरह से रहेंगे, इसका नक्शा अब पूरी तरह से साफ हो गया है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह भी कहा गया है कि, इस प्रभाग रचना को लेकर आगामी 14 फरवरी तक संबंधितों द्वारा आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराये जा सकेंगे. जिन्हें मनपा के निर्वाचन विभाग द्वारा 15 फरवरी तक राज्य निर्वाचन आयोग के पास पेश किया जायेगा. जहां पर प्राधिकृत अधिकारी के जरिये सभी आपत्तियोें व आक्षेपों का 16 फरवरी तक सुनवाई पूर्ण करते हुए 2 मार्च को अंतिम प्रभाग रचना की सूची जारी की जायेगी.
बता दें कि, इससे पहले अमरावती महानगरपालिका की सदस्य संख्या 87 थी. जिसे बढाकर अब 98 कर दिया गया है. वहीं इससे पहले चार सदस्यीय प्रभाग पध्दति रहने की वजह से अमरावती मनपा में 22 प्रभाग हुआ करते थे. किंतु इस बार तीन सदस्यीय प्रभाग पध्दति के जरिये चुनाव होने है. जिसके लिए मनपा क्षेत्र में 33 प्रभाग तय किये गये है. अत: सभी वार्डों व प्रभागों का नये सिरे से परिसिमन किया गया है. जिसके तहत प्रत्येक प्रभाग में औसतन 18 से 21 हजार की जनसंख्या को ग्राह्य माना गया है. जिसके तहत अनुसूचित जाति व जनजाति की जनसंख्या की भी स्वतंत्र तौर पर गणना करते हुए उसका ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है. हालांकि फिलहाल जातिगत अथवा संवर्ग आधारित आरक्षण को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि, प्रभाग रचना का अंतिम प्रारूप तय होने के बाद ही आरक्षण को लेकर ड्रॉ कराया जायेगा. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय ओबीसी आरक्षण का मसला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है तथा इसे लेकर आगामी 8 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सुनवाई होनी है. ऐसे में इस मामले का निपटारा होने के बाद ही संभवत: आरक्षण के ड्रॉ को लेकर कोई कदम उठाया जायेगा.

* ऐसी है प्रभाग रचना और प्रभाग में शामिल क्षेत्रों व जनसंख्या की स्थिति
प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव की कुल जनसंख्या 21 हजार 305 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 6 हजार 275 तथा अनुसूचित जनजाति के 596 नागरिकों का भी समावेश है. इस प्रभाग में शेगांव, रहाटगांव, माधव नगर, श्रीराम नगर, सच्चिदानंद कालोनी, विश्वप्रभा कालोनी, अनगल नगर, कॉटन ग्रीन कालोनी, साईसदन कालोनी, एशियाड कालोनी, तारांगण नगर, समता कालोनी व स्वावलंबी कालोनी सहित अर्जुन नगर परिसर का कुछ हिस्सा शामिल है.
प्रभाग क्र. 2 तपोवन की कुल जनसंख्या 17 हजार 923 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 3 हजार 138 तथा अनुसूचित जनजाति के 917 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में प्रतिक नगर, देशमुख कालोनी, योगीराज कालोनी, रामकृष्ण कालोनी, राजमाता कालोनी, आरोग्य कालोनी, पीकेवी संशोधन केंद्र, खंडेलवाल लेआउट, गायत्री नगर, सुरक्षा कालोनी, पोस्टल कालोनी, तपोवन, डेंटल कॉलेज, उत्कर्ष कालोनी, पंकज कालोनी, शिवनेरी कालोनी, सेंट्रल जेल परिसर, इंदिरा गांधी नगर, ओमहरी कालोनी, व्यंकय्या पुरा, चिलमछावणी, गणेडीवाल लेआउट वृंदावन कालोनी, विसावा कालोनी, जवाहर नेहरू स्टेडियम, पीडीएमसी कालेज परिसर का समावेश है.
प्रभाग क्र. 3 श्री संत गाडगेबाबा की कुल जनसंख्या 18 हजार 885 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 1 हजार 914 तथा अनुसूचित जनजाति के 493 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में राधानगर, गाडगेनगर, राठी नगर, विनायक नगर, अप्पु कालोनी, महालक्ष्मी नगर, कुर्‍हे लेआउट, सम्मति कालोनी, परमसौरभ कालोनी आदि क्षेत्रों का समावेश है.
प्रभाग क्र. 4 नया कॉटन मार्केट की कुल जनसंख्या 19 हजार 656 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 2 हजार 865 व अनुसूचित जनजाति के 607 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में प्रवीण नगर, सरस्वती नगर, भिवापुरकर नगर, नई फसल मंडी परिसर, लक्ष्मी नगर, शोभा नगर व महेंद्र कालोनी आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 5 नवोदय विद्यालय की कुल जनसंख्या 17 हजार 964 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 2 हजार 84 तथा अनुसूचित जनजाति के 521 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में हार्दीक कालोनी, विद्युत नगर, फ्रेंडस कालोनी, हर्षराज कालोनी, उर्जा कालोनी, अजिंक्य कालोनी, पुंडलीकबाबा नगर, विमवि परिसर, पुष्पगंधा कालोनी, हॉलीवुड कालोनी, विजय कालोनी का समावेश है.
प्रभाग क्र. 6 नवसारी की कुल जनसंख्या 21 हजार 421 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 2 हजार 700 तथा अनुसूचित जनजाति के 468 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में भिवंडी नगर, लालखडी परिसर, म्हाडा, गंभीरपुर, मेमन कालोनी, सैनिक नगर, नवसारी गांव, ओमहरी नगर, महात्मा फुले नगर, यशवंतराव मुक्त विद्यापीठ परिसर, कल्पना नगर का समावेश है.
प्रभाग क्र. 7 जमील कालोनी की कुल जनसंख्या 18 हजार 767 है. जिसमें अनुसूचित जनजाति के 5 नागरिकोें का भी समावेश है. इस प्रभाग में अनुसूचित जाति का एक भी व्यक्ति नहीं है. साथ ही इस प्रभाग में नूर कालोनी, अराफात नगर, गुलिस्ता नगर, यासमीन नगर, अस्मा कालोनी, जमील कालोनी, टिचर्स कालोनी, डि. एड. कालेज परिसर, ट्रक टर्मिनल परिसर, कोहीनूर कालोनी का समावेश है.
प्रभाग क्र. 8 विलास नगर की कुल जनसंख्या 18 हजार 546 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 6 हजार 275, अनुसूचित जनजाति के 721 नागरिकों का समावेश है. साथ ही इस प्रभाग में विलास नगर, साहूबाग परिसर, संतोषी नगर, जय सियाराम नगर, कपिलवस्तु नगर, रमाबाई आंबेडकर नगर, मिरा नगर, आजाद नगर आदि क्षेत्रों का समावेश है
प्रभाग क्र. 9 रामपुरी कैम्प की कुल जनसंख्या 19 हजार 929 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 4 हजार 590 व अनुसूचित जनजाति के 271 नागरिकों का समावेश है. साथ ही इस प्रभाग में सहकार नगर, कृष्णानगर, सिध्दार्थ नगर, रामपुरी कैम्प, शासकीय तंत्रनिकेतन परिसर, पत्रकार कालोनी, म्हाडा कालोनी, गौतम नगर, बॉम्बे फैल, वालकट कंपाउंड, श्रीकृष्ण पेठ, अशोक नगर, माटे कंपाउंड, डफरीन हॉस्पिटल परिसर, आयटीआय परिसर, शिवाजी कॉलेज परिसर, जुना कॉटन मार्केट परिसर, गणेशदास राठी विद्यालय परिसर, रूरल इन्स्टिटयूट परिसर का समावेश है.
प्रभाग क्र. 10 जोग स्टेडियम की कुल जनसंख्या 17 हजार 876 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 3 हजार 427 व अनुसूचिज जनजाति के 1 हजार 683 नागरिकों का समावेश है. साथ ही इस प्रभाग में खापर्डे बगीचा परिसर, इर्विन हॉस्पिटल परिसर, लोकमाता नगर, समाधान नगर, काझी कंपाउंड, जिला परिषद लडकियों की स्कूल परिसर, मांगीलाल प्लॉट, शास्त्री नगर, टोपे नगर, मोहन नगर, केशव कालोनी, गुलमोहर कालोनी, पुलिस रिजर्व लाईन परिसर, मालटेकडी परिसर, मुधबन कालोनी, कोर्ट परिसर, विद्या कालोनी, जिला परिषद कार्यालय परिसर, कमिश्नर कालोनी, संजीवनी कालोनी, कांग्रेस नगर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 11 बिच्छु टेकडी की कुल जनसंख्या 17 हजार 817 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 7 हजार 302 व अनुसूचित जनजाति के 541 नागरिकों का समावेश है. साथ ही इस प्रभाग में विश्रामगृह परिसर, भातकुली तहसील कार्यालय परिसर, नंदनवन कालोनी, चपराशी पुरा, सागर नगर, राहुल नगर, बिच्छु टेकडी, एकता नगर, अंध विद्यालय परिसर, स्टेट बैंक कालोनी का समावेश है.
प्रभाग क्र. 12 वडाली की कुल जनसंख्या 19 हजार 834 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 6 हजार 717 व अनुसूचित जनजाति के 1 हजार 102 नागरिकों का समावेश है. साथ ही इस प्रभाग में विद्यापीठ परिसर, रामकृष्ण कालोनी, एसआरपीएफ परिसर, भगवान नगर, व्यंकटेश नगर, वडाली गांव, गगलानी नगर, पारधी कालोनी, प्रबुध्द नगर, देवी नगर, वडाली गांव परिसर, वडरपुरा, पंचशिल नगर, लुुंबिनी नगर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 13 फ्रेजरपुरा की कुल जनसंख्या 18 हजार 170 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 7 हजार 477 व अनुसूचित जनजाति के 432 नागरिकों का समावेश है. साथ ही इस प्रभाग में भुमिपूत्र कालोनी, फ्रेजरपुरा, स्वीपर कालोनी, फॉरेस्ट कालोनी, संजय गांधी नगर नं. 1, यशोदा नगर नं.1, शिक्षक कालोनी, कृषि कालोनी आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 14 रूख्मिणी नगर की कुल जनसंख्या 18 हजार 543 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 4 हजार 81 व अनुसूचित जनजाति के 330 नागरिकों का समावेश है. साथ ही इस प्रभाग में जोगलेकर प्लॉट, रूख्मिणी नगर, राजेंद्र कालोनी, इंदिरा नगर स्लम, श्याम नगर, किशोर नगर, प्रशांत नगर, छाबडा प्लॉट, कल्याण नगर भाग, जीवन छाया कालोनी, नारायण नगर, विवेकानंद कालोनी, श्रीविकास कालोनी, समर्थ कालोनी आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 15 बेलपुरा की कुल जनसंख्या 18 हजार 18 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 6 हजार 824, व अनुसूचित जनजाति के 471 नागरिकों का समावेश है. साथ ही इस प्रभाग में चिंचफैल, हमालपुरा, न्यु बेलपुरा हायस्कुल परिसर, बेलपुरा परिसर, स्वीपर कालोनी, दरोगा प्लॉट, दंडे प्लॉट, सबनीस प्लॉट, राजापेठ गावठान (भाग) आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 16 अंबापेठ की कुल जनसंख्या 20 हजार 564 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 1 हजार 172 व अनुसूचित जनजाति के 547 नागरिकों का समावेश है. साथ ही इस प्रभाग में अमरावती तहसील कार्यालय परिसर सिटी कोतवाली, जयस्तंभ चौक परिसर, मनपा कार्यालय परिसर, नेहरू मैदान, नमुना, अंबागेट, चुनाभट्टी, मुधोलकर पेठ, तारासाहब बगीचा, बुटी प्लॉट, बालाजी प्लॉट, राम नगर, गद्रे प्लॉट, पन्नालाल नगर, प्रल्हाद कालोनी, देवरणकर नगर, शारदा नगर, समर्थ हाईस्कुल परिसर, बियाणी कॉलेज परिसर, नवाथे प्लॉट, वसंतराव नाईक स्लम, स्वस्तिक नगर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 17 मोरबाग की कुल जनसंख्या 20 हजार 105 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 1 हजार 193 व अनुसूचित जनजाति के 153 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में रतनगंज, गोवर नगर, मसानगंज परिसर, मोरबाग, गवली पुरा, इतवारा बाजार परिसर, बच्छराज प्लॉट, जवाहर गेट परिसर (भाग), चांदणी चौक, नागपुरी गेट परिसर (भाग), परकोटे के अंदर का कुछ हिस्सा आदी का समावेश है.
प्रभाग क्र. 18 अ‍ॅकेडेमिक हाईस्कुल की कुल जनसंख्या 21 हजार 558 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 59 व अनुसूचित जनजाति के 30 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में हबीब नगर नं.1 व 2, खुर्शीदपुरा, असोरिया पेट्रोलपंप परिसर, शासकीय विद्यानिकेतन परिसर, जाकीर कालोनी, जिला परिषद उर्दू लडकियों की स्कुल का परिसर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र.19 पठानपुरा की कुल जनसंख्या 21 हजार 296 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 52 व अनुसूचित जनजाति के 27 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में पठानपुरा, पाटीपुरा, छाया नगर, ताज नगर, गौस नगर, हनुमान नगर (भाग), हैदरपुरा आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 20 अलिम नगर की कुल जनसंख्या 21 हजार 388 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 6 नागरिकों का समावेश है. वहीं इस प्रभाग में अनुसूचित जनजाति का कोई नागरिक नहीं है. इस प्रभाग में अलिम नगर, रहेमत नगर, इदगाह, परदेशी पुरा, रोशन नगर, मलशुध्दीकरण केंद्र परिसर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 21 गडगडेश्वर की कुल जनसंख्या 19 हजार 88 है. जिसमें अनसुचित जाति के 2 हजार 423 व अनुसूचित जनजाति के 694 नागरिकों का समावेश है. वहीं इस प्रभाग में केवले वाडी, गडगडेश्वर मंदिर परिसर, शिक्षक कालोनी, पुष्पक कालोनी, अंबा विहार, भामटी महाराज मंदिर परिसर, दत्त विहार, टेलीकॉम कालोनी, जय कालोनी, पार्वती नगर, छाया नगर, शिरभाते ले आउट, आंचल विहार, अकोली म्हाडा कालोनी, न्यु अमरावती रेल्वे स्टेशन परिसर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 22 सराफा की कुल जनसंख्या 20 हजार 264 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 464 व अनुसूचित जनजाति के 155 नागरिकों का समावेश है. वहीं इस प्रभाग में तारखेडा परिसर, नालसाहबपुरा, सराफा, भाजीबाजार, साबनपुरा, करबला मैदान परिसर, तालाबपुरा, जवाहर गेट परिसर, जुना सराफा बाजार, बर्तन बाजार आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 23 बुधवारा की कुल जनसंख्या 18 हजार 689 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 4 हजार 637 व अनुसूचित जनजाति के 572 नागरिकों का समावेश है. वहीं इस प्रभाग में महाजनपुरा, आनंद नगर, औरंगपुरा, अंबागेट परिसर, महाजनपुरी गेट, पटवीपुरा, जुनी टंकसाल, कुुंभारवाडा, बुधवारा आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 24 एचवीपीएम की कुल जनसंख्या 21 हजार 796 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 1 हजार 492 व अनुसूचित जनजाति के 494 नागरिकों का समावेश है. वहीं इस प्रभाग में एचवीपीएम परिसर, नाथवाडी, माधव नगर, कोल्हटकर कालोनी, गणेश कालोनी, लक्ष्मी विहार, छांगानी नगर, न्यु गणेश कालोनी, देशपांडे प्लॉट, रवि नगर, दुर्गा विहार, रेणुका विहार, कृष्णार्पण कालोनी, रविकिरण कालोनी आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 25 राजापेठ की कुल जनसंख्या 18 हजार 919 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 1 हजार 156 व अनुसूचित जनजाति के 305 नागरिकों का समावेश है. वहीं इस प्रभाग में राजापेठ गावठाण (भाग), नरहरी नगर, केडिया नगर, सच्चिदानंद कालोनी, प्रमोद कालोनी, सुशील नगर, जयरामबाबा नगर, शंकर नगर, नाशिककर प्लॉट, दीपनगर, सूरज नगर, एकनाथपुरम, एकनाथ विहार, योगक्षेम कालोनी, गुरूकृृपा कालोनी, शुभम कालोनी, प्रेम विहार, विमल नगर, धनवंतरी नगर, विठ्ठलार्पण कालोनी, हिंगासपुरे लेआउट आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 26 किरण नगर की कुल जनसंख्या 19 हजार 890 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 1 हजार 385 व अनुसूचित जनजाति के 560 नागरिकों का समावेश है. वहीं इस प्रभाग में कल्याण नगर, बालाजी नगर, मोती नगर, प्रसाद कालोनी, किरण नगर, भगवान नगर, डहाणे नगर, पुजा कालोनी, जलाराम नगर, उदय कालोनी, आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, दिप नगर, वनश्री कालोनी, जयंत कालोनी, भारतीय कालोनी आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 27 बेनोडा की कुल जनसंख्या 21 हजार 105 है. जिसमें अनुसुचित जाति के 10 हजार 344 व अनुसूचित जनजाति के 619 नागरिकों का समावेश है. वहीं इस प्रभाग में मंगलधाम कालोनी, यशोदा नगर नंबर 2, संजय गांधी नगर नंबर 2, उत्तम नगर, शांती निकेतन कालोनी, भिमटेकडी परिसर, प्रभु कालोनी, महात्मा फुले नगर, चैतन्य कालोनी, अमर कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, ग्रेटर कैलास नगर, महादेव खोरी परिसर, गौतम नगर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 28 जेवड की कुल जनसंख्या 21 हजार 697 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 4 हजार 379 व अनुसूचित जानजाति के 626 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में चवरे नगर, सरोज कालोनी, गणेश कालोनी, गोसावी कालोनी, प्रभात कालोनी, गणेश नगर, चक्रधर नगर, दत्त विहार, इंद्रायणी कालोनी, महावीर नगर, शिवाजी नगर, दातेराव लेआउट, टीटी नगर, नंदनवन कालोनी, एमआर कालोनी, गानु लेआउट, देशपांडे प्लॉट, दस्तुर नगर, जेवड नगर, चिमोटे लेआउट, पोस्टल कालोनी, सैनिक नगर, छत्री तालाब परिसर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 29 साईनगर की कुल जनसंख्या 19 हजार 516 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 1 हजार 754 व अनुसूचित जनजाति के 442 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में सातुर्णा स्लम, सातुर्णा औद्योगिक वसाहत, आयटीआय कालोनी, घनश्याम नगर, प्रोफेसर कालोनी, सिध्दीविनायक कालोनी, पटेल नगर, खंडेश्वर कालोनी, वृंदावन कालोनी, साई नगर, महेश नगर, चंद्रावती नगर, भक्तिधाम मंदिर परिसर, दंडे लेआउट, भिमज्योती कालोनी, महाबैंक कालोनी, विद्युत कालोनी, भरत नगर, सानेगुरूजी नगर, फॉरेस्ट कालोनी, भेरडे लेआउट, संजीवनी नगर, अडवानी लेआउट, खंडेलवाल लेआउट, अकोल गांव परिसर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 30 पश्चिम बडनेरा का कुल जनसंख्या 20 हजार 330 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 4 हजार 155 व अनुसूचित जनजाति के 343 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में महेश भवन, भिवापुरकर नगर, होमिओपैथी कालेज परिसर, नेमाणी गोडाउन, गोडबोले लेआउट, पारशी श्मशान, चमन नगर, अलमास नगर, जोशी लेआउट, चंद्रा नगर, पाचबंगला स्लम, विजय मिल परिसर, रेलवे कॉर्टर, प्रोफेसर कालोनी, लढ्ढा प्लॉट, झिरी दत्त मंदिर परिसर, मोदी हॉस्पिटल परिसर, मिलचाल, जनक रेसिडेंसी, फुकट नगर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 31 सुतगिरणी की कुल जनसंख्या 21 हजार 664 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 3 हजार 492 व अनुसूचित जनजाति के 642 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में गोपाल नगर, मालु नगर, कैलास नगर, विजय नगर, पवन नगर, मराठा कालोनी, आदर्श नगर, पुलिस कालोनी, माया नगर, सुतगिरणी परिसर, ज्योती कालोनी, स्वागत कालोनी, सेंट फ्रान्सेस हाईस्कुल परिसर, सामरा नगर, औद्योगिक वसाहत परिसर, निंभोरा गांव, विजयपथ नगर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 32 पुर्व बडनेरा की कुल जनसंख्या 20 हजार 619 है. जिसमें अनुसूचित जाति के 4 हजार 369 व अनुसूचित जनजाति के 290 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में सावता मैदान, जुनीबसती बडनेरा परिसर, निमकर वाडी, संजीवनी कालोनी, बारीपुरा चौक, राहुल नगर, निर्मला कालोनी, रमाबाई आंबेडकर नगर, माताफैल, गांधी विद्यालय परिसर, बडनेरा रेल्वे स्टेशन परिसर, पुलिस कॉर्टर, शिवाजी नगर, रजा नगर, म्हाडा कालोनी, शिक्षक कालोनी, वरूडा गांव परिसर आदि का समावेश है.
प्रभाग क्र. 33 आठवडी बाजार की कुल जनसंख्या 14 हजार 215 है. जिसमं अनुसूचित जाति के 3 हजार 234 व अनुसूचित जनजाति के 298 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में झाडीफैल, आठवडी बाजार परिसर, सिंधी कैम्प, इंदिरा नगर, लकडगंज परिसर, शिरभाते लॉन, नारायण नगर, मधुचंद्र कालोनी, गजानन नगर, पवन नगर आदि का समावेश है.

Related Articles

Back to top button