मनपा चुनाव : ओबीसी की 26, महिला आरक्षित 27 सीटों का आरक्षण जाहीर
15 प्रभागों में महिला प्रत्याशियों का बोलबाला
* कुल सीटें 98 इनमें से 50 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
* 26 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित
* खुला प्रवर्ग महिलाओं के लिए 27 सीटें निश्चित
* अनुसूचित जाति की 17 व अनुसूचित जमाति की 2 सीटें पूर्ववत
अमरावती/दि.29 – आज महानगरपालिका चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ओबीसी संवर्ग की सीटों का आरक्षण ड्रा निकाला गया. संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर की अध्यक्षता में उपायुक्त सुरेश पाटील मनपा उपचुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे व मनपा अधिकारियों की उपस्थिति में आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रभाग निहाय आरक्षण जाहीर किया गया. जिसके तहत मनपा के कुल 33 प्रभागों में कुल 98 सीटों मेें से 50 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है. जिसमें से 15 प्रभागों में महिला प्रत्याशियों का बोलबाला रहेगा. इन 15 प्रभागों में प्रत्येकी 3-3 सीटों में से 2-2 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है. आज घोषित आरक्षण प्रक्रिया के तहत इससे पहले 31 मई को जाहीर आरक्षण प्रक्रिया अंतर्गत अनुसूचित जाति संवर्ग की 17 व अनुसूचित जमाति संवर्ग की 2 सीटों का आरक्षण पूर्ववत रखकर ओबीसी संवर्ग की 26 व खुला प्रवर्ग महिला संवर्ग के 27 सीटों का आरक्षण ड्रा निकाला गया. अब अमरावती मनपा की कुल 98 सीटों में से 26 सीटेें ओबीसी प्रवर्ग के लिए (इनमें से 13 महिला), 17 सीटें अनुसूचित जाति संवर्ग के लिए (इनमें 9 महिला), 2 सीटें अनुसूचित जमाति संवर्ग के लिए (इनमें 1 महिला) व 27 सीटें खुला प्रवर्ग महिला के लिए आरक्षित हुई है.
मनपा के जिन 15 प्रभागों में 3 में से 2 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है. उनमें प्रभाग क्रमांक 5 नवोदय विद्यालय, प्रभाग क्रमांक 8 विलास नगर, प्रभाग क्रमांक-11 बिच्छू टेकडी, प्रभाग क्रमांक-14 स्वामी विवेकानंद-रुख्मिनी नगर, प्रभाग क्रमांक-15 बेलपुरा, प्रभाग क्रमांक-16 नवाथे-अंबापेठ, प्रभाग क्रमांक-17 मोरबाग, प्रभाग क्रमांक-18 हबीब नगर, प्रभाग क्रमांक-19 पठाणपुरा, प्रभाग क्रमांक-20 रहमतनगर, प्रभाग क्रमांक-21 गडगडेश्वर, प्रभाग क्रमांक-25 राजापेठ, प्रभाग क्रमांक-27 बेनोडा, प्रभाग क्रमांक-28 दस्तुरनगर-जेवड, प्रभाग क्रमांक-29 साई नगर, प्रभाग क्रमांक-30 पश्चिम बडनेरा व प्रभाग क्रमांक-32 पूर्व बडनेरा का समावेश है.
* इन प्रभागों की 26 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित
मनपा चुनाव के लिए कुल 98 सीटों में से जो 26 सीटें ओबीसी संवर्ग के लिए आरक्षित हुई है. उनमें प्रभाग क्रमांक-3 संत गाडगे बाबा प्रभाग की अ सीट, प्रभाग क्रमांक-4 महेंद्र कालोनी प्रभाग की ब सीट, प्रभाग क्रमांक-5 नवोदय विद्यालय प्रभाग की अ सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-6 लालखडी-नवसारी की अ सीट, प्रभाग क्रमांक-7 जमील कालोनी की अ सीट, प्रभाग क्रमांक-8 विलागर नगर की ब सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-13 फ्रेजरपुरा की ब सीट, प्रभाग क्रमांक-14 स्वामी विवेकानंद प्रभाग की ब सीट, प्रभाग क्रमांक-15 बेलपुरा की ब सीट, प्रभाग क्रमांक-16 नवाथे-अंबापेठ की अ सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-17 मोरबाग की अ सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-18 हबीब नगर की अ सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-19 पठाणपुरा की अ सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-20 रहमत नगर की अ सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-21 गडगडेश्वर की अ सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-23 बुधवारा की ब सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-24 एचवीपीएम की अ सीट, प्रभाग क्रमांक-25 राजापेठ की अ सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-26 किरण नगर की अ सीट, प्रभाग क्रमांक-27 बेनोडा की ब सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-28 दस्तुर नगर-जेवड की ब सीट ओबीसी, प्रभाग क्रमांक-29 साई नगर की अ सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-30 पश्चिम बडनेरा की ब सीट ओबीसी महिला, प्रभाग क्रमांक-31 सुतगिरणी की ब सीट ओबीसी व प्रभाग क्रमांक-32 पूर्व बडनेरा की ब सीट ओबीसी महिला प्रवर्ग के लिए आरक्षित हुई है.
* इन प्रभागों की 27 सीटों पर महिला आरक्षण
मनपा के 33 प्रभागों के कुल 98 सीटों मेें से 27 सीटें खुला प्रवर्ग महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हुई है. उन सीटों में प्रभाग क्रमांक 1 शेगांव-रहाटगांव की ब, प्रभाग क्रमांक-2 तपोवन की ब, प्रभाग क्रमांक-3 संत गाडगे बाबा प्रभाग की ब, प्रभाग क्रमांक-4 महेंद्र कालोनी की ब, प्रभाग क्रमांक-5 नवोदय विद्यालय की ब, प्रभाग क्रमांक-6 लालखडी की ब, प्रभाग क्रमांक-7 जमील कालोनी की ब, प्रभाग क्रमांक-8 विलास नगर की क, प्रभाग क्रमांक-9 रामपुरी कैम्प की ब, प्रभाग क्रमांक-11 बिच्छू टेकडी की ब, प्रभाग क्रमांक-14 रुख्मिणी नगर की क, प्रभाग क्रमांक-15 बेलपुरा की क, प्रभाग क्रमांक-16 नवाथे-अंबापेठ की ब, प्रभाग क्रमांक-17 मोरबाग की ब, प्रभाग क्रमांक-18 हबीब नगर की ब, प्रभाग क्रमांक-19 पठाणपुरा की ब, प्रभाग क्रमांक-20 रहमत नगर की ब, प्रभाग क्रमांक-21 गडगडेश्वर की ब, प्रभाग क्रमांक-22 सराफा की ब, प्रभाग क्रमांक-24 एचवीपीएम की ब, प्रभाग क्रमांक-25 राजापेठ की ब, प्रभाग क्रमांक-26 किरण नगर की ब, प्रभाग क्रमांक-27 बेनोडा की क, प्रभाग क्रमांक-28 दस्तुरनगर-जेवड की क, प्रभाग क्रमांक-30 पश्चिम बडनेरा की क व प्रभाग क्रमांक-32 पुर्व बडनेरा की क सीट महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित हुई है.