अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा चुनाव : 80 प्रतिशत तैयारी पूरी

मतदान केंद्र, स्ट्राँग रुम, स्टाफ का नियोजन किया

* चुनावी सुविधा व सेवा के लिए ठेकेदार नियुक्त
* वोटर लिस्ट के विभाजन में लगेंगे 15 दिन
अमरावती/दि.4– ऐसा माना जा रहा था कि, मनपा के चुनावी फटाके दीपावली के बाद फुटेंगे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 2 सप्ताह के भीतर मनपा चुनाव की घोषणा करने के निर्देश जारी करने से मनपा प्रशासन भी हरकत में आ गया है. मनपा चुनाव की 80 प्रतिशत तैयारी पूरी हो गई है. चुनाव के लिए लगने वाले मतदान केंद्र, स्ट्राँग रुम व स्टाफ का नियोजन कर लिया गया है. चुनावी प्रक्रिया में सेवा के लिए विभिन्न ठेकेदारों का चयन कर रखा गया है. चुनाव में लगने वाले स्टाफ की सुची भी रेडी है. चुनाव का आधे से अधिक नियोजन पहले ही कर लिया गया है. जिससे मनपा को चुनाव की तैयारी में ज्यादा वक्त नहीं लगेंगा. ऐसी जानकारी देते मनपा प्रशासक डॉ. आष्टीकर ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी प्राप्त होना बाकी है, शासनस्तर से भी मनपा चुनाव को लेकर कोई आदेश अब तक मिले नहीं है. लेकिन मनपा प्रशासन किसी भी वक्त चुनाव के लिए तैयार है.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने के निर्देश दिये है. एक ओर जहां राज्य सरकार ने मनपा चुनाव के अधिकार अपने पास ले लिये है और प्रभाग रचना की प्रक्रिया नये सिरे से करने के निर्देश जारी किये है. इससे पहले राज्य चुनाव आयोग द्बारा मनपा का प्रभाग रचना प्रारुप तैयार कराया गया था. उस प्रारुप को राज्य सकरार ने रद्द कर देने से यदि राज्य सरकार के माध्यम से मनपा चुनाव कराये जाते है, तो फिर नये सिरे से प्रभाग रचना करनी पडेगी. उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरु होगी. लेकिन यदि चुनाव आयोग द्बारा चुनाव कराये जाते है, तो फिर प्रभाग रचना को मंजूरी प्रदान कर नये प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट का विभाजन करने की प्रक्रिया शुरु होगी. लेकिन अब तक इस बारे में कोई स्पष्ट निर्देश ही प्राप्त नहीं होने से मनपा प्रशासन को संबंधित निर्देशों की प्रतिक्षा है.

* 800 मतदान केंद्र
महानगरपालिका चुनाव के लिए 750 मतदान केंद्र का नियोजन किया गया है. शहर में कुल 800 मतदान केंद्र तैयार किये गये है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर वोटरों की संख्या कितनी रखनी है. इसके स्पष्ट निर्देश है. उस अनुसार वोटरों का नियोजन कर लिया गया है. वोटर लिस्ट का मतदान केंद्र निहाय विभाजन की प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगना तय है. लेकिन यह प्रक्रिया अभी शुरु नहीं हुई है. पहले चरण में मतदान केंद्रों को तैयार करने की प्रक्रिया प्रशासन ने पूर्ण कर ली.

* रुख्मिणी नगर स्कूल में स्ट्रोँग रुम
महानगरपालिका चुनाव में ईवीएम रखने के लिए स्ट्राँग रुम की तैयारी की गई है. अबकी बार रुख्मिणी नगर में स्थित मनपा स्कूल में स्ट्राँग रुम बनाया जाएगा. जिसके लिए आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने विगत दिनों रुख्मिणी नगर स्कूल का दौरा किया था. जिसके बाद स्ट्राँग रुम तैयार करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी.

Related Articles

Back to top button