अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा चुनाव : प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट जाहीर

5 वर्ष में 46 हजार वोटर बढे

* मनपा चुनाव में 6 लाख 18 हजार 86 वोटर करेंगे मतदान
* प्रारुप लिस्ट मनपा के वेबसाईट व झोन कार्यालयों में उपलब्ध
* 1 जुलाई तक आक्षेप दाखिल कराने का अनुरोध
* 9 जुलाई को अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन
अमरावती/दि.23– अमरावती महानगरपालिका चुनाव के लिए मनपा चुनाव विभाग द्बारा आज प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट जाहीर की गई है. जिसके तहत अमरावती मनपा चुनाव के लिए कुल 6 लाख 18 हजार 86 वोटर मतदान करेंगे. इनमें 3 लाख 15 हजार 648 पुरुष, 3 लाख 2 हजार 387 महिला व 51 अन्य (तृतीयपंथी) वोटरों का समावेश है. 31 मई 2022 तक जिन वोटरों ने अपना नाम वोटर सुची में दाखिल कराया है, उन सभी वोटरों के नाम प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट में शामिल किये गये है. प्रारुप वोटर लिस्ट सभी के लिए मनपा के मुख्य चुनाव कार्यालय सहित सभी झोन कार्यालयों में उपलब्ध करायी गई है. जल्द ही मनपा के वेबसाइट पर प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट उपलब्ध करायी जाएंगी. ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने आज दी. उन्होंने बताया कि, नये 3 सदस्यीय 33 प्रभागों में विधानसभा की अपडेट वोटर लिस्ट का विभाजन किया गया है. यदि इसमें कोई क्लरिकल खामिया रह गई है, तो उसे सुधारा जाएंगा. जिसके लिए 1 जुलाई तक आक्षेप स्विकारे जाएंगे. वर्ष 2017 के चुनाव में मनपा की वोटर संख्या 5 लाख 72 हजार 448 थी. उस तुलना में विगत 5 वर्ष में मनपा क्षेत्र में 46 हजार वोटर बढ गये है.
मनपा आयुक्त ने बताया कि, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घोषित प्रारुप वोटर लिस्ट मनपा की वेबसाईट समेत मनपा कार्यालय व सभी झोन कार्यालयों में उपलब्ध कराई गई है. सभी नागरिक अपने-अपने प्रभाग में अपने व परिवार का नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं इसकी पडताल कर लें. 31 मई 2022 की विधानसभा वोटर लिस्ट में जिनके नाम है, उन्हीं वोटरों को मनपा चुनाव में वोटींग करते आएंगा.
महानगरपालिका के चुनाव विभाग द्बारा मनपा चुनाव के लिए प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट जाहीर कर संबंधित वोटर लिस्ट पर आक्षेप मंगाये गये है. 23 जून से 1 जुलाई की शाम 6 बजे तक आक्षेप दर्ज किये जा सकते है. वोटर लिस्ट का विभाजन करते वक्त लेखानिक से हुई गलतियां, वोटरों का गलती से प्रभाग बदल जाना, विधानसभा के वोटर लिस्ट में नाम रहने के बाद भी प्रभाग की वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहना आदि दुरुस्तियां प्रारुप वोटर लिस्ट में करने का प्रावधान है. इसलिए सभी नागरिक अपने-अपने प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट में अपना नाम है, यह सुनिश्चित कर लें, यह अनुरोध भी मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने किया.

* 15 वर्ष के लोकसंख्या वृद्धि का ब्यौरा
वर्ष            लोकसंख्या
2022         6,18,086
2017         5,72,448
2012         5,17,338

Related Articles

Back to top button