अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा चुनाव : ओबीसी आरक्षण के ड्रा 29 को

मनपा को मिला निर्वाचन आयोग का पत्र

अमरावती/दि.23 – सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार स्थानीय निकाय संस्था चुनाव में ओबीसी आरक्षण को मंजूरी प्रदान होने से अब मनपा चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षित सीटों के ड्रा निकाले जाएंगे. आगामी 29 जुलाई को ओबीसी आरक्षण की ड्रा प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किये है. अमरावती मनपा को संबंधित पत्र प्राप्त हुआ. जिसके बाद मनपा चुनाव विभाग द्बारा ओबीसी आरक्षण की ड्रा प्रक्रिया का नियोजन शुरु कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने ओबीसी आरक्षण का कार्यक्रम जाहीर किया है, जिसके तहत अब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति (महिला), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति (महिला) के आरक्षण में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा, यह आरक्षण 31 मई को घोषित आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार कायम रहेगा. इनमें से सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग का आरक्षण रद्द किया गया है. अब ओबीसी, ओबीसी प्रवर्ग (महिला) व सर्वसाधारण महिला संवर्ग के सीटों का आरक्षण निकाला जाएगा.
राज्य में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुर्खियों में था. इस आरक्षण के लिए राज्य सरकार ने महत प्रयास किये. फलस्वरुप 2 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण को मंजूरी प्रदान की. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने अमरावती समेत सभी 13 महानगरपालिका चुनाव के लिए नये सिरे से आरक्षण प्रक्रिया करने के आदेश जारी किये. जिसके तहत इससे पहले निकाले गये आरक्षण रद्द कर नये सिरे से खुला प्रवर्ग की सीटों में से ओबीसी सीटों का आरक्षण प्रक्रिया करने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव किरण कुरुंदकर के हस्ताक्षर से जारी किये गये है. संबंधित पत्र अमरावती मनपा को प्राप्त हो गया है. अब सोमवार को आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया का नियोजन जाहीर किया जाएगा, ऐसा मनपा चुनाव विभाग द्बारा बताया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार अमरावती मनपा में ओबीसी संवर्ग की कुल 26 सीटें रहेगी. इनमें से 13 सीटें ओबीसी महिला प्रवर्ग की रहना निश्चित है.

Related Articles

Back to top button