अमरावती/ दि.23– हालिया घडी में ओबीसी आरक्षण के बगैर मनपा के चुनाव नहीं होेंगे. इसके अलावा प्रभाग रचना का प्रारुप लीक होने से चुनाव भी टल सकते है. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है. फिर भी चुनाव आयोग की ओर से मनपा को अब तक कोई भी अधिकृत निर्देश प्राप्त्ा नहीं हुए है. जिसके चलते मनपा के चुनाव निर्धारित समय पर ही होने की संभावनाएं जताई जा रही है.
मनपा के चुनाव आगामी फरवरी 2022 में होने वाले है. जिसके चलते मनपा आमसभा का अवधि 7 मार्च 2022 को खत्म होने वाला है. इससे पहले ही आमसभा का चयन होना आवश्यक है. सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार की याचिका को स्थगित करने के बाद राज्य सरकार ने तीन महिने में ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में इम्पिरीकल डाटा प्रस्तुत कर कहा था कि, ओबीसी को जब तक आरक्षण नहीं मिलता तब तक मनपा के चुनाव नहीं होंगे, लेकिन चुनाव आयोग को इससे कोई लेना देना नहीं है. पहले चुनाव घोषित कर मनपा को प्रभाग रचना प्रारुप प्रस्तुत करने की जानकारी दी गई थी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी ओबीसी की सीटें खुले प्रवर्ग से भरने की सूचनाएं दी है. जिसे देखते हुए मनपा के चुनाव निर्धारित समयावधि पर ही होने की संभावना राजनीतिक विशेषज्ञों ने जताई है. यदि समय पर चुनाव नहीं होेते है तो मनपा में प्रशासक की नियुक्ति करनी पडेगी.इसलिए अब सब कुछ चुनाव आयोग पर निर्भर है. चुनाव आयोग भी अंतिम निर्णय लेगी.