* एससी-एसटी आरक्षित प्रभागों में 9 सिटें महिलाओं के लिए
* 30 प्रभागों में महिला आरक्षण निश्चित
* 16 प्रभागों में ओपन प्रवर्ग की सिटें, 9 सिटें महिलाओं के लिए
* कुल 48 सिटों पर महिला आरक्षण
* मनपा क्षेत्र की लोकसंख्या 6 लाख 47 हजार 57
* अनुसूचित जाति की लोकसंख्या 1 लाख 11 हजार 435
* अनुसूचित जमाति की लोकसंख्या 15 हजार 955
अमरावती/दि.28 – मनपा चुनाव के लिए 31 मई को आरक्षण ड्रा निकाले जाएंगे. इससे पहले संबंधित 33 प्रभागों में से 17 प्रभाग अनुसूचित जाति के लिए, 2 प्रभाग अनुसूचित जमाति के लिए 39 सिटें सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग के लिए निश्चित की गई है. जिसके तहत जो 17 प्रभाग अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, उनमें से 9 सिटों के लिए महिला आरक्षण का ड्रा निकलेगा. उसी प्रकार अनुसूचित जमाति के लिए आरक्षित 2 प्रभागों में से 1-1 सिट अनुसूचित जाति व अनुसूचित जमाति की रहेगी. इस आरक्षण ड्रा में कुल 39 सिटे महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी. जिनमें से 30 सिटों का आरक्षण निश्चित हो गया है. शेष 9 सिटों के लिए ड्रा निकाला जाएंगा.
ओबीसी आरक्षण के बगैर लिये जा रहे मनपा चुनाव की प्रक्रिया में प्रभाग रचना का अंतिम प्रारुप प्रकाशित होने के बाद अब आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर मनपा चुनाव कराये जाएंगे. जिसके लिए 3 सदस्यीय प्रभाग रचना की गई है. शहर में कुल 33 प्रभाग बनाये गये है. जिनमें 98 सदस्यों का निर्वाचन होगा. मनपा प्रशासन ने वोटरों की जानकारी के लिए प्रभागों के आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया भी प्रसिद्ध कर 31 मई को आरक्षण के ड्रा निकालने की तैयारी कर ली है.
* अनुसूचित जाति (एससी) हेतू आरक्षित प्रभाग
प्रभाग क्रमांक प्रभाग का नाम
1 शेगांव-रहाटगांव
2 तपोवन
8 विलास नगर
9 रामपूरी कैम्प
10 जोग स्टेडियम
11 बिच्छू टेकडी
12 वडाली
13 फ्रेजरपुरा
14 स्वामी विवेकानंद
15 बेलपुरा
23 बुधवारा
27 बेनोडा
28 दस्तुर-जेवड
30 पश्चिम बडनेरा
31 सुतगिरणी
32 पूर्व बडनेरा
33 आठवडी बाजार
* अनुसूचित जमाति (एसटी) के लिए आरक्षित प्रभाग
प्रभाग क्रमांक प्रभाग का नाम
10 जोग स्टेडियम
12 वडाली
* सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग के लिए आरक्षण
प्रभाग क्रमांक प्रभाग का नाम
1 शेगांव-रहाटगांव
2 तपोवन
3 संत गाडगे बाबा
4 महेंद्र कालोनी
5 नवोदय
6 लालखडी
7 जमील कालोनी
8 विलास नगर
9 रामपुरी कैम्प
11 बिच्छू टेकडी
13 फ्रेजरपुरा
14 स्वामी विवेकानंद
15 बेलपुरा
16 नवाथे नगर
17 मोरबाग
18 हबीब नगर
19 पठाणपुरा
20 रहमत नगर
21 गडगडेश्वर
22 सराफा
23 बुधवारा
24 एचवीपीएम
25 राजापेठ
26 किरण नगर
27 बेनोडा
28 दस्तुर-जेवड
29 साई नगर
30 पश्चिम बडनेरा
31 सुतगिरणी
32 पूर्व बडनेरा
* खुले प्रवर्ग के लिए आरक्षित प्रभाग
प्रभाग क्रमांक प्रभाग का नाम
3 संत गाडगे बाबा
4 महेंद्र कालोनी
5 नवोदय विद्यालय
6 लालखडी
7 जमील कालोनी
16 नवाथे नगर
17 मोरबाग
18 हबीब नगर
19 पठाणपुरा
20 रहमत नगर
21 गडगडेश्वर
22 सराफा
24 एचवीपीएम
25 राजापेठ
26 किरण नगर
29 साई नगर