मनपा चुनाव : 31 मई की अपडेट वोटर लिस्ट की प्रतिक्षा
17 जून को करनी है प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा
अमरावती/दि.8 – महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रभाग रचना व महिला आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. अब प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मनपा चुनाव के लिए 31 मई की अपडेट वोटर लिस्ट का उपयोग करने के निर्देेश दिये है. 17 जून को प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा होनी है. जिसके लिए मनपा को 31 मई की अपडेट वोटर लिस्ट प्राप्त होने की प्रतिक्षा है. मनपा चुनाव विभाग द्बारा जिलाधीश कार्यालय से अपडेट वोटर लिस्ट मांगी गई है. संबंधित वोटर लिस्ट प्राप्त होते ही मनपा चुनाव के लिए प्रभाग निहाय वोटर सुची के विभाजन की प्रक्रिया शुरु की जाएंगी, ऐसा मनपा चुनाव विभाग ने बताया. मनपा के पास जो वोटर लिस्ट उपलब्ध है, उसमें 6 लाख 8 हजार 132 वोटरों का समावेश है. अपडेट सुची में यह आंकडा 12 से 15 हजार तक बढने का अनुमान हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मनपा चुनाव विभाग ने जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय से अपडेट वोटर लिस्ट की मांग की है. आगामी 2 दिनों में यह अपडेट वोटर लिस्ट मनपा को प्राप्त हो जाएंगी. पश्चात मनपा अंतर्गत कुल 33 प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट का विभाजन किया जाएंगा. 17 जून से पहले यह प्रक्रिया पूर्ण कर 17 जून को प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट जाहीर करने की तैयारी चुनाव विभाग द्बारा की गई है. 17 जून को प्रारुप वोटर लिस्ट जाहीर होने के बाद 25 जून तक प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप दर्ज कराये जा सकेंगे. जिसके बाद 7 जुलाई को अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएंगी.
* मनपा चुनाव के 3 चरण
राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा मनपा चुनाव के लिए 3 चरणों में नियोजन किया गया है. जिसके पहले चरण में प्रभाग रचना व आरक्षण की घोषणा की गई. अब दूसरे चरण में राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा विधानसभा निहाय तैयार वोटर सुची का प्रभाग निहाय विभाजन करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसके बाद तीसरे व अंतिम चरण में प्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करायी जाएंगी. मनपा चुनाव की प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरु है. यह चरण पूर्ण होते ही चुनावी हलचलें तेज हो जाएंगी.