
अमरावती/दि.6- अमरावती महानगरपालिका के चुनाव के लिए 31 मई को प्रारुप महिला आरक्षण की घोषणा की गई. जिसके बाद इस प्रारुप महिला आरक्षण पर आक्षेप आमंत्रित किये गये. आज सोमवार 6 जून की दोपहर 3 बजे तक का समय महिला आरक्षण पर आक्षेप व सुचनाएं दाखिल करने के लिए दिया गया था. लेकिन अंतिम समय तक एक भी आक्षेप दर्ज नहीं हुआ. ऐसी जानकारी मनपा चुनाव विभाग द्बारा दी गई. महिला आरक्षण प्रक्रिया को लेकर पारदर्शी प्रक्रिया पर अमल किया गया. जिससे महिला आरक्षण को लेकर किसी आपत्ती या आक्षेप की गुंजाईश ही नहीं थी. यह दावा भी मनपा प्रशासन ने किया. महिला आरक्षण के प्रारुप घोषणा पर एक भी आक्षेप दर्ज नहीं होने से अब 31 मई को घोषित आरक्षण को अंतिम रुप से घोषित करने की तैयारी चुनाव विभाग द्बारा की जा रही है.
* 17 जून को प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा
महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट की घोषणा का कार्यकाल निर्वाचन आयोग ने जाहीर किया है. जिसके तहत अमरावती मनपा चुनाव के लिए 17 जून को प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएगी. 17 जून से 25 जून तक प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप दर्ज किये जा सकेंगे. जिसके बाद 7 जुलाई को प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएंगी. मनपा चुनाव के लिए 5 जनवरी से 31 मई तक अपडेट की गई वोटर लिस्ट का इस्तेमाल करने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने दिये है. जिसके लिए मनपा चुनाव विभाग द्बारा जिलाधीश कार्यालय से अपडेट वोटर लिस्ट की मांग की गई है. संबंधित वोटर लिस्ट प्राप्त होते ही प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट विभाजन का काम शुरु होगा. 17 जून से पहले यह काम निपटाकर 17 जून को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएंगी.