मनपा चुनाव : वीडियो शुटींग-कैमेरा के टेंडर जारी
आयुक्त की मुहर के बाद निकलेंगे सीसीटीवी के टेंडर
अमरावती/दि.11- सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मनपा चुनाव की प्रक्रिया फिर एक बार शुरु हो गई है. आगामी 17 मई को मनपा की अंतिम प्रभाग रचना घोषित होगी. जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया आगे बढेगी. चुनाव के लिए जरुरी वीडियो शुटींग-कैमेरा की टेंडर प्रक्रिया मनपा ने शुरु कर दी है. वहीं सीसीटीवी के टेंडर आयुक्त की अनुमति प्रदान होते ही जारी कर दिये जाएंगे, ऐसा मनपा प्रशासन द्बारा बताया गया.
मनपा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी 85 प्रतिशत तक पूर्ण कर चुका है. चुनावी प्रक्रिया में बडी संख्या में साधन सामुग्री, मनुष्यबल लगते है. जिसके लिए मनपा प्रशासन ने अलग-अलग संसाधनों व सेवाओं के लिए ठेकेदार निश्चित किये है. शहर में मतदान केंद्रों पर भी सारी तैयारियां कर ली गई है. शहर में कुल 705 से अधिक मतदान केंद्र की व्यवस्था है. 3 हजार 500 कर्मचारी इस मतदान प्रक्रिया में लगेगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 750 से 800 वोटरों का नियोजन कर वोटर सूची का विभाजन करने की प्रक्रिया मनपा चुनाव विभाग द्बारा शुरु की जा रही है. जिससे मनपा प्रशासन चुनाव के लिए तैयार है. केवल आदेशों की प्रतिक्षा है, ऐसा मनपा प्रशासन ने बताया. मंगलवार को प्रभाग रचना को लेकर पत्र जारी होते ही मनपा का चुनाव विभाग हरकत में आ गया है.