अमरावती

सेवा का अजेंडा लेकर प्रहार लडेगा मनपा चुनाव

पूर्व राज्यमंत्री बच्चु कडू ने की घोषणा

बंटी रामटेके के जन्मदिवस समारोह में ऐलान
अमरावती-दि.19 गत रोज स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके का जन्मदिन बडे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर रक्तदान शिबिर व विद्यार्थियों को स्पर्धा पुस्तिका के वितरण जैसे सामाजिक उपक्रम भी आयोजीत किये गये और रक्तदान पश्चात पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री बच्चु कडू की रक्ततुला भी की गई. इस समय विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित पूर्व राज्यमंत्री बच्चु कडू ने अपनी पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही विभिन्न सेवाभावी उपक्रमों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए उनका अभिनंदन किया. साथ ही कहा कि, प्रहार जनशक्ति पार्टी हमेशा ही सेवा के एजेंडे पर काम करती आयी है और इसी एजेंडे पर आगे बढते हुए अमरावती मनपा का चुनाव भी लडा जायेगा.
इस आयोजन के दौरान सैंकडों रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रूप से उपस्थित रहकर रक्तदान किया. पश्चात पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चु कडू की रक्ततुला की गई. इसके साथ ही उपस्थित गणमान्यों के हाथों स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले युवाओं को विभिन्न पुस्तकोें का वितरण किया गया और पुलिस भरती पूर्व प्रशिक्षण के लिए पंजीयन भी किया गया. इस समय कीर्तनकार संदीपपाल महाराज ने अपने कीर्तनों के जरिये महापुरूषों के विचार उपस्थितों तक पहुंचाये. पश्चात अपने संबोधन में पूर्व राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, इन दिनों अमरावती शहर सहित जिले में जनप्रतिनिधियों द्वारा आम लोगों की सेवा करने की बजाय राजनीति को पैसा कमाने का साधन बना लिया गया है. जिसके चलते शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सर्वसामान्य नागरिक मुलभूत सुविधाओं से वंचित है. ऐसे में विकास को सही अर्थों में साकार करने हेतु प्रहार जनशक्ति पार्टी का सत्ता में आना बेहद जरूरी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा अमरावती मनपा के साथ ही अमरावती जिला परिषद का चुनाव भी पूरी ताकत के साथ लडा जायेगा और चुनाव के लिए सेवाकार्य को ही मुख्य एजेंडा बनाया जायेगा.
वर्‍हाड संस्था के अध्यक्ष रविंद्र वैद्य की अध्यक्षता में आयोजीत इस अभिष्टचिंतन समारोह में प्रमुख अतिथी के तौर पर प्रहार शेतकरी संगठन के अध्यक्ष मंगेश देशमुख, प्रहार के जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू व संजय देशमुख, संपर्क प्रमुख गोलु पाटील, बडनेरा शहर प्रमुख योगेश कावरे, बडनेरा संपर्क प्रमुख उमेश मेश्राम, शिवसेना (शिंदे गट) के जिलाध्यक्ष अरूण पडोले, युवा उद्योजक व समाजसेवी नितीन कदम, प्रहार के कार्याध्यक्ष बल्लू जवंजाल, जिला महासचिव शेख अकबर, शहर प्रमुख श्याम इंगले आदि उपस्थित थे.
साथ ही इस कार्यक्रम में रावसाहब गोंडाणे, ऋषभ मोहोड, अभिजित गोंडाणे, कमलेश दंडाले, विक्रम जाधव, मोहीत अढाऊ, आशात हेडाऊ, सागर मोहोड, मनिष पवार, सुधीर मानके, अनिकेत देशमुख, मंगेश खाकरे, विर वहारे, शुभम कारवकर, सौरभ रत्नपारखी, अभिजित नाईक, रफीक ठेकेदार, गौरव चांदूरकर, तन्मय पाचघरे, सुमित ठाकूर, विद्यार्थी आघाडी के आकाश खारोडे, विद्यार्थी जिल्हा प्रमुख, अमरावती, ऋषभ गावंडे, उपजिल्हा प्रमुख, ऋषभ मोहोड, शहर प्रमुख प्रदीप ढगे, सुशांत उके, यश थोरात, रोशन शेंडे, प्रेम वानखडे, प्रदिप तायडे, नयन गोंडाने, महिला आघाडी की ललीता साखरकर, अनिता सोमकुवर, अल्का घोडेस्वार, अरूणा सूरवाडे, ज्योती महल्ले, सुनंदा वासनिक, ममता झरे, वैशाली गावंडे, कविता भुसम, वर्षा बामणकर, रूपाली खडसे, अर्चना राऊत, सोनु कोसरे, पुजा श्रीवास, रूपाली पवार, आयोजन समिती के कमलेश दंडाले, संदीप चव्हाण, विक्रम जाधव, शेषराव धुलेे, विक्की खत्री, मुकेश घुंडीयाल, प्रदिप जयस्वाल, शेख अरशद, छोटू दाभाले, कुणाल खंडारे, अजय तायडे, नंदू वानखडे, मो. समीर, बडनेरा, जुबेर पठान, अमित राऊत, आकाश जगदाले, ओम गुगलमाने, सतीश चवरे, विशाल ठाकूर, नमन खेडकर, अरूण शेलके, महेंद्र मासोदकर आदि सहित प्रहार जनशक्ति पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* खचाखच भरा हुआ था सांस्कृतिक भवन
इस आयोजन में शामिल होने हेतु अमरावती शहर व जिलेभर से प्रहार जनशक्ति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे. जिसकी वजह से संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन का सभागार पूरी तरह से खचाखच भर गया था तथा आलम यह था कि, सभागार के बाहर भी पूरा समय अच्छी-खासी भीड उपस्थित रही, जो कार्यक्रम के अंत तक बनी रही.

Related Articles

Back to top button