अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा ने पहली बार की 80 प्रतिशत टैक्स वसूली

प्रशासक द्बारा सहायक आयुक्त व टैक्स विभाग का अभिनंदन

अमरावती/दि.4– अमरावती महानगरपालिका के आय का प्रमुख स्त्रोत टैक्स वसूली ही है. हर साल शत प्रतिशत टैक्स वसूली के प्रयास महानगरपालिका द्बारा किये जाते है. लेकिन यह वसूली औसतन 60 प्रतिशत से आगे ही नहीं बढती. लेकिन इस वर्ष पहली बार मनपा की टैक्स वसूली 80 प्रतिशत की गई है. ऐसी जानकारी सोमवार को निगमायुक्त तथा प्रशासक डॉ. आष्टीकर ने दी. उन्होंने बताया कि, विगत वर्ष आज की तारीख में 68 प्रतिशत मतलब 33 करोड रुपयों की वसूली हुई थी. यह प्रतिशत इस वर्ष बढकर 80 प्रतिशत हो गया है. अब तक मनपा ने 40 करोड रुपए टैक्स वसूली की है. पहली बार मनपा को यह उपलब्धि हासिल हुई. जिस पर डॉ. आष्टीकर ने मनपा क्षेत्र सभी 5 सहायक आयुक्त, कर मूल्यांकन अधिकारी व टैक्स विभाग का अभिनंदन किया है.

Back to top button