अमरावती

केंद्र व राज्य सरकार की ओर से मनपा को मिले ६६ करोड

कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना के लिए खर्च की जाएगी राशि

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – शहर में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के पश्चात केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा अमरावती मनपा को ६६ करोड रुपए की राशि उपलब्ध करवायी गई है. जिसका इस्तेमाल कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना के लिए किया जाएगा. मनपा प्रशासन को २५ सिंतबर से ३१ अक्तूबर इस कालावधि में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा यह निधि उपलब्ध करवायी गई है. इसी दौरान अन्य सभी विभागों को दी जाने वाली निधि में कटौती की गई है. किंतु स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा से ज्यादा निधि सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी गई है जिससे कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना की जाएगी.
इसी के साथ शहर में मनपा द्वारा रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था की गई. उसके अंतर्गत शहर में ४५०० से भी ज्यादा नागरिकों के सैम्पल की जांच की गई. कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना के लिए यह निधि प्रमुखता से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवायी गई. अन्य विभागों की निधि में कटौती की गई. १४ व १५ के वित्त आयोग की ओर से यह अनुदान दिया गया. उसी प्रकार १ करोड १४ लाख रुपए जीएसटी के ्रप्राप्त हुए. स्वास्थ्य विभाग के अन्य विभागों को यह राशि नहीं दी गई केवल स्वास्थ्य विभाग को दी गई इस राशि का कोरोना उपाय योजना के लिए खर्च किया जाएगा, ऐसी जानकारी मनपा द्वारा दी गई.

Related Articles

Back to top button