अमरावती

कोरोना के लिए मनपा को मिली निधि

जिला आपत्ति व्यवस्थापन समिति से ४.५० करोड रुपए प्राप्त हुए

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १७ – कोरोना संक्रमण को देखते हुए मनपा द्बारा मरीजों के लिए लगा खर्च जिला आपत्ति व्यवस्थापन ने मंजूर किया है. हाल ही में मनपा ने अपेक्षित किये खर्च को देखते हुए ४.५० करोड रुपए प्राप्त होने के कारण मनपा को आर्थिक परेशानी से राहत मिली है. यह निधि अब मनपा के फंड में जमा होगी. जिसके माध्यम से खर्च किया जाएगा. मनपा ने कोरोना संक्रमण काल लॉकडाउन में कंटेनमेंट झोन में बैरिकैट्स लगाने, कम्यूनिटी किचन, क्वारंटाइन सेंटर निर्माण करने और मरीजों को सूख सुविधाओं की आपूर्ति करने, लॉकडाउन में क्वारंटाइन सेंटर समेत स्वास्थ्य सर्वे, सर्वेक्षण, दवा, मास्क, सैनिटाइजर आदि चिजों पर खर्च किया है. यह सभी खर्च मनपा के निधि से शुरु था. कोरोना संक्रमण के लिये उपाय योजना हेतु जिला आपत्ति व्यवस्थापन समिति की ओर मनपा ने दिसंबर तक ६ करोड ५० लाख खर्च आएंगा. ऐसा अनुमान लगाते हुए निधि की मांग की थी. पिछले कई दिनों से की जा रही मांग अब पूरी हुई. कुल मांग में से ४.५० करोड रुपए मनपा को प्राप्त हुई है. इस कार्यकाल मेें आपूर्तिकर्ता, ठेकेदार समेत स्वास्थ्य सर्वेक्षण व जांच कार्यक्रम में शामिल कर्मचारियों का वेतन रुक गया था. अब वेतन देना संभव हो गया है. मनपा की आर्थिक स्थिति में फिलहाल सुधार आएंगा.

Related Articles

Back to top button