अमरावती/दि.30 – मनपा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कर्मचारियों का कोरोना योद्धा के रुप में मनपा महिला व बाल कल्याण समिति की ओर से सत्कार किया गया. इन स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवा देकर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया था और वे अब भी सेवाएं दे रहे है. जिसमें प्रमुख रुप से महिला कर्मचारियों का बडी संख्या में सहभाग रहा. उन सभी महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
शहर के भाजीबाजार व मसानगंज यहां स्वास्थ्य केंद्र पर सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर महापौर कुसूम साहू, महिला व बालकल्याण सभापति सुनंदा खरड, उपसभापति माधुरी ठाकरे, पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले, महिला बालकल्याण समिति सदस्या संगीता बुरंगे, शोभा शिंदे, पार्षद नूतन भुजाडे, महिला व बालविकास अधिकारी नरेंद्र वानखडे उपस्थित थे.
सभी मान्यवरों की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, आशावर्कर, नर्स व अन्य कर्मचारियों को सम्मानपत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया. सत्कार समारोह का संचालन उमेश शिंदे ने किया तथा प्रस्तावना व आभार प्रदर्शन डॉ. अजय जाधव ने किया. समारोह की सफलता के लिए महिला व बाल कल्याण विभाग के कर्मचारी अमोल साकुरे ने अथक प्रयास किए.