अमरावती

अतिक्रमण करनेवालों को नहीं बख्श रही मनपा

लगातार की जा रही कार्रवाई

  • मास्क नहीं बांधनेवालों से वसूला ६६ हजार का जुर्माना

    अमरावती प्रतिनिधि/दि. २६ – मनपा प्रशासन की ओर से शहर के अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण करनेवाले लोगों का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जारही है. यही नहीं तो मास्क नहीं बांधनेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जारही है. शनिवार को अतिक्रमण टीम के प्रमुख गणेश कुत्तरमारे के नेतृत्व में योगेश कोल्हे की टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन चौक, रूख्मिणी नगर,बस स्टॉप, मालवीय चौक, चौधरी चौक, चित्रा चौक, इतवारा बाजार, जवाहर गेट, गांधी चौक,राजकमल चौक आदि इलाको में रास्ते के किनारे व फुटपाथ का अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई. इस कार्रवाई में हाथगाडियां, प्लॉस्टिक गठ्ठे, लोहे का टेबल, कुल दो ट्रक सामग्री जब्त की गई. अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई लगातार चल रही है. इस कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग के अधिकारी कर्मचारी के अलावा प्रतिनियुक्ति पर पुलिस की टीम तैनात थी.

मास्क नहीं बांधनेवालों की धडल्ले से फाड़ी जा रही रसीदें
घर से बाहर निकलते समय मास्क नहीं बांधनेवालों सहित सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ मनपा ने दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू किया है. धड़ाधड़ मास्क नहीं बांधनेवालों से जुर्माने की रसीदे फाड़ी जारही है. शुक्रवार को जहां पांचों जोन क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों थूंकने, मास्क नहीं बांधने, की कार्रवाई की गई. कृष्णानगर में सार्वजनिक स्थल पर थूंकने पर ५०० रूपये जुर्माने की एकमात्र कार्रवाई की गई. वहीं कृष्णानगर में मास्क नहीं बांधनेवाले ३४, राजापेठ में ५५, हमालपुरा में ४६, बडनेरा में ४३, भाजीबाजार में १९ कुल १९७ मामलों मेंं ५९ हजार६०० रूपये का जुर्माना वसूला गया. राजापेठ और हमालपुरा में एक-एक जगह पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किए जाने के मामले सामने आए. जिसके बाद दोनों मामलों में ६ हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया. इसी तरह रेट बोर्ड नहीं लगाने के मामलो में कृष्णानगर में ३५, राजापेठ में ५६, हमालपुरा में ४७, बडनेरा में ४३, भाजीबाजार में १९, कुल २०० दुकानों पर कार्रवाई करते हुए ६६ हजार १०० रूपये का जुर्माना वसूला गया. वही शनिवार को इर्विन चौक परिसर में मास्क नहीं बांधनेवाले ३६ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में १० हजार ८०० रूपये का जुर्माना वसूला गया. इसी तरह यहां के ही एक मेडिकल शॉप पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर दुकानदार से ३ हजार रूपये जुर्माना वसूला गया.karvahi-amravati-mandal karvahi-amravati-mandal karvahi-amravati-mandal karvahi-amravati-mandal karvahi-amravati-mandal karvahi-amravati-mandal karvahi-amravati-mandal karvahi-amravati-mandal

 

Related Articles

Back to top button