अमरावती

मनपा ने जारी की बिना तारीख वाली निविदा

कब तक भरना है, कब खुलेगी, कोई उल्लेख नहीं

तारीख डाले बिना ही उपायुक्त ने भी किए दस्तखत
अमरावती/दि.9 – स्थानीय महानगरपालिका के स्वास्थ्य तथा अतिक्रमण विभाग को उनकी मांग के अनुसार पोकलैन व ट्रक उपलब्ध कराने हेतु मनपा प्रशासन ने विगत 3 मई को निविदा जारी की है और प्रस्ताव आमंत्रित किए है. लेकिन निविदा प्रस्ताव कबसे अपलोड करने है, कब तक सबमिट करने है और निविदापूर्व बैठक कब होगी. इन सभी बातों की तारीख का निविदा में उल्लेख करना मनपा के अधिकारी भूल गए और टेंडर डॉक्यूमेंट की पीडिएफ कॉपी में कोई भी दिनांक डाले बिना उसे महाटेंडर की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, ई-निविदा भरने की प्रारंभिक व अंतिम दिनांक सहित लिफाफा क्रं. 1 खोलने की तारीख दर्ज किए बिना ही अपलोड की गई इस निविदा सूचना पर उपायुक्त (प्रशासन) के हस्ताक्षर भी है. जिससे स्पष्ट होता है कि, उपायुक्त ने तारीख वाली बात पर ध्यान दिए बिना ही टेंडर डॉक्यूमेंट पर अपने हस्ताक्षर कर दिए थे. इस संदर्भ में मनपा के उपअभियंता लक्ष्मण पावडे ने बताया कि, संभवत: ऐसा जल्दबाजी की वजह से हुआ है. यद्यपि निविदा सूचना के डॉक्यूमेंट में तारीख दर्ज नहीं है. परंतु महाटेंडर के मूल पृष्ठ पर तारीख को लेकर जानकारी दर्ज की गई है.

Back to top button