अमरावती- दि. 8 अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन के लिए मनपा ने अनेक भागों में आर्टीफिशियल टैंक की सुविधा कर दी है. जिसमें घरेलू छोटी मूर्तियां विसर्जित की जा सकती है. मनपा ने लोगों से गणपति विसर्जन अपने घर में या आर्टीफिशियल टैंक में करने का आग्रह किया और कहा कि जिससे पर्यावरण संतुलन तथा स्वच्छता रखने में नागरिको का सहयोग रहेगा. मनपा ने अभियंता भवन, शेगांव नाका, सहकार नगर, फार्मसी कॉलेज, कठोरा नाका, शिवाजी मार्केट रविनगर चौक, नेहरू मैदान, प्रशांत नगर बगीचा, मालटेकडी के पास, वडाली, विद्यापीठ चौक, छत्री तालाब, मोती नगर बगीचा, साईनगर, साई मंदिर के पास बडनेरा, झिरी तालाब, गोपाल नगर, बडनेरा बारीपुरा, बुधवारा, हनुमान नगर, रविनगर आदि भागों में टैंक लगाए है.