अमरावती

मार्च एंडिंग में मनपा, नगरपालिका और नगर पंचायत मालामाल

नगरविकास विभाग ने दिए 23 करोड रुपए

अमरावती/दि.3– पिछले 9 माह से अटके 15वें वित्त आयोग की निधि मार्च एंडिंग को नागरी स्थानीय स्वराज्य संस्था के खाते में जमा की गई है. इसमें अमरावती मनपा सहित 10 नगर परिषद और 4 नगर पंचायत के हिस्से में कुल 22 करोड 84 लाख रुपए आए है. इसमें सर्वाधिक 13 करोड 60 लाख रुपए अमरावती मनपा के हिस्से में आए हैं.
15वें केंद्रीय वित्त आयोग की सिफारिश के मुताबिक नॉन मिलियन प्लस सिटिज अंतर्गत वर्ष 2022-23 के पेयजल व घनकचरा व्यवस्थापन के लिए बंधनकारक अनुदान की पहली किश्त के रुप में नगरविकास विभाग व्दारा राज्य के सभी ‘ड’ वर्ग मनपा, नगर परिषद और नगर पंचायतों को 286.50 करोड रुपए दिए गए है. इस बाबत 30 मार्च को शासन निर्णय निकाला गया. इसमें अमरावती जिले की 15 नागरी स्थानीय स्वराज्य संस्था के हिस्से में कुल 13 करोड 60 लाख 40 हजार 494 रुपए आए है. इसी तरह 15वें केंद्रीय वित्त आयोग की सिफारिश के मुताबिक नॉन मिलियन प्लस सिटीज अंतर्गत वर्ष 2022-23 वर्ष के अबंधनकारक/मूलभूत अनुदान की पहली किश्त के रुप में राज्य के ‘ड’ वर्ग मनपा, नगर परिषद व नगर पंचायतों को 191 करोड वितरित करने नगरविकास विभाग ने मंजूरी दी है. इसमें जिले की मनपा, नगर परिषद और नगर पंचायतों को 9 करोड 23 लाख 69 हजार 493 रुपए मिले है.

* मनपा को फिर प्रतीक्षा
मनपा को मई 2022 से 15वें वित्त आयोग की निधि मिली नहीं थी. इस कारण मनपा प्रशासन की मदार केवल संपत्ति कर से मिलने वाली आय पर थी, लेकिन उसमें मर्यादा थी. अब मार्च एंंडिंग में मनपा को पेयजल व व्यवस्थापन के लिए 8 करोड 6 लाख 53 हजार 158 रुपए मिले तथा मूलभूत अनुदान की पहली किश्त के रुप में 5 करोड 34 लाख 25 हजार 121 रुपए मिले है.

* ठेकेदारों को मिलेगा बकाया
स्वच्छता ठेकेदारों के 4 से 5 माह के करोडो रुपए के बिल बकाया है, अब प्राप्त हुई निधि से वह अदा करना संभव होने वाला है. इसके अलावा अन्य कुछ ठेकेदारों के बिल भी देना आसान हुआ है. आगामी दो-तीन दिनों में यूडी व्दारा दी गई निधि मनपा के खाते में जमा होगी.
Money-Stolen-from-Counter-amravati-mandal
नगरपालिका/पंचायत मूलभूत अनुदार घनकचरा व्यवस्थापन
अचलपुर 9169810 13843465
अंजनगांव 4491273 6780582
वरुड 4449095 6716907
मोर्शी 3320434 5013035
दर्यापुर 2949200 4452603
चांदूर रेलवे 1606050 2424928
चांदुर बाजार 1513769 2285617
धामणगांव 1722322 2600457
शेंदुरजना घाट 2138193 3228274
चिखलदरा 492568 743970
तिवसा 2531669 3822281
धारणी 1431493 2161410
भातकुली 1319925 1992982
नांदगांव खं. 1828571 2760855

Related Articles

Back to top button