अमरावती

मनपा द्वारा वृक्ष दिंडी व पौधारोपण का 24 को आयोजन

अमरावती/दि.19- शहर की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए पेड़ों की संख्या कम है. इस कारण पौधे लगाना आवश्यक है. प्रत्येक व्यक्ति, परिवार और सामाजिक संस्था द्वारा पौधारोपण व संवर्धन में शामिल होना जरुरी है. इस निमित्त मनपा क्षेत्र में ‘एक परिवार एक वृक्ष’ अभियान अंतर्गत 24 जुलाई को वृक्ष दिंडी का आयोजन किया गया है.
इस वृक्ष दिंडी की शुरुआत 24 जुलाई की सुबह 9 बजे राजापेठ बस स्टैंड से होगी. दिंडी का समापन इर्विन चौक में होगा. मनपा क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित रहने से सभी को इसमें शामिल होने का आवाहन मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने किया है. वृक्ष दिंडी तथा पौधारोपण कार्यक्रम में सभी अधिकारी, कर्मचारी, वृक्ष प्रेमी, पर्यावरण प्रेमी, पक्षी प्रेमी, सामाजिक संगठना तथा नागरिकों को सहभागी होने का आवाहन भी आयुक्त देवीदास पवार ने किया है. ‘एक परिवार एक वृक्ष’ अभियान अंतर्गत प्रत्येक कर्मचारी को 50 घर का पौधारोपण व संवर्धन के लिए पालकत्व स्वीकारना है. मनपा के सभी अधिकारी व कर्मचारी, सामाजिक संगठना तथा नागरिकों द्वारा स्वीकारे गए पालकत्व बाबत की जानकारी भी पोर्टल पर भरनी है. उद्यान विभाग के जरिए आवश्यकता के मुताबिक पौधों की आपूर्ति की जाएगी. पौधारोपण के लिए पौधे और गड्ढे करने के लिए उत्तर जोन क्रमांक 1 के सहायक नंदकिशोर तिखिले मो. क्र. 7030922889, जोन क्र. 2 के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर मो, क्र. 7030922880, पूर्व जोन क्र. 3 के सहा. आयुक्त योगेश पिठे मो. क्र. 7030922879, दक्षिण जोन क्र. 4 के सहा. आयुक्त धनंजय शिंदे मो. क्र. 7030922919 और पश्चिम जोन क्र. 5 के सहा. आयुक्त तौसिफ काजी मो. क्र. 9890235964 से संपर्क करने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button