-
शहीद हेमु कलानी की मनाई जयंती
अमरावती/दि.24 – स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुती देने वाले अमर शहीद भगतसिंग, शहीद सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर मनपा द्बारा इन शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित कर अभिवादन किया गया. उसी प्रकार मात्र 19 वर्ष की आयु में फांसी के फंदे पर झूलकर क्रांतिकारी नारे लगाने वाले शहीद हेमु कलानी की भी जयंती मनाई गई और उनका भी अभिवादन मनपा द्बारा किया गया.
मनपा के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में किया गया था. इस अवसर पर सभागृह नेता पार्षद तुषार भारतीय, स्थायी समिति के सभापति सचिन रासने प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सर्वप्रथम प्रमुख अतिथियों के हस्ते शहीदों की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित किया गया. पश्चात पार्षद बलदेव बजाज, श्रीचंद तेजवानी, ऋषि खत्री ने भी शहीदों की प्रतिमा पर श्रद्धा सूमन अर्पित किए.
इस अवसर पर पंडित महेश शर्मा, पूज्य रामपुरी कैम्प पंचायत अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी, पूज्य कंवर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कोटूराम रायचंदानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष तुलसी सेतिया, भाजपा शहर कोष प्रमुख शंकरलाल बत्रा, भाजपा शहर उपाध्यक्ष राजू रामदेव, भाजपा सिंधी सेल अमरावती शहर अध्यक्ष सदूभाई पुन्शी, महाराष्ट्र प्रदेश व्यापारी आघाडी पश्चिम विदर्भ के सहप्रमुख आत्मराम पुरसवानी, भारतीय सिंधु सभा अमरावती के सचित अशोक नागवानी, दीपक दादलानी, भारतीय सिंधु सभा के उपाध्यक्ष मोहललाल मंधानी, भारतीय सिंधु सभा युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीदार साधवानी, समाज सेवक ईश्वर माखिजा, राम मेठानी, भाजपा सिंधी सेल के उपाध्यक्ष दीपक मोरडिया, मिलंदमल जेसवानी, राहुल मोरडिया तथा मनपा के सहआयुक्त महेश देशमुख, नरेंद्र वानखेडे, सुहास चव्हाण, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार मनपा के पी.आर.ओ. भूषण पुसतदकर ने किया.