अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा को सीएनटी वेस्ट प्रकल्प अंतर्गत प्राप्त निधि में अपहार

पूर्व महापौर गावंडे ने राज्यपाल कोश्यारी से शिकायत की

* नियमबाह्य रुप से निधि का दुरुपयोग करने का दावा
अमरावती/दि.25 – स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान अंतर्गत 28 जनवरी 2020 को अमरावती महानगरपालिका के लिए 5 करोड रुपए का निर्माण साहित्य वेस्ट प्रबंधन प्रकल्प मंजूर हुआ. इस प्रकल्प के लिए केंद्र सरकार से 1.75 करोड व राज्य सरकार से 1.16 करोड इतना निधि भी मनपा को प्राप्त हुआ. लेकिन 2 वर्ष पहले मंजूर इस निधि का इस्तेमाल मनपा द्बारा नियमबाह्य रुप से अन्य कामों पर किया गया. 2 वर्ष तक संबंधित मंजूर प्रकल्प की जानकारी भी सदन को नहीं दी गई. इतना ही नहीं, तो संबंधित प्रकल्प के लिए प्राप्त निधि स्वतंत्र बैंक अकाउंट में नहीं रखते हुए यह निधि अन्य खातों में जमा कर उसका गैर इस्तेमाल किया गया. इस वित्तीय अनियमितता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पूर्व महापौर चेतन गावंडे ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से की है. संबंधित निधि का वापर शौचालय अपहार में होने का शक भी राज्यपाल से किये शिकायत में व्यक्त किया गया है.
2 वर्ष पहले ही जिस प्रकल्प को प्रशासकीय मंजूरी प्रदान होकर निधि दिया गया. उसकी जानकारी मनपा सभागृह अस्तित्व में रहने तक सदन को नहीं दी गई, यह गंभीर मामला है. संबंधित प्राप्त निधि वितरण की कार्यपद्धति भी संदिग्ध है. सुचना अधिकार अंतर्गत अपील में प्राप्त जानकारी में मनपा प्रशासन द्बारा संबंधित निधि के लिए स्वतंत्र बैंक अकाउंट नहीं खोला गया था. इसका खुलासा हुआ है. संबंधित प्रकल्प के लिए प्राप्त निधि इसी प्रकल्प के लिए इस्तेमाल करना अनिवार्य रहने के बाद भी उसका अन्य प्रयोजनार्थ इस्तेमाल किया गया, जो गंभीर वित्तीय अनियमितता है. जिस पर संबंधित अधिकारियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी समेत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी की गई है.

Back to top button