अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा द्वारा अब तक 26.63 करोड़ संपत्ति कर की वसूली

लक्ष्य 61.99 करोड़ का, बकाया 35.36 करोड़

* तीन माह में शेष कर की वसूली का लक्ष्य
अमरावती/दि.10- मनपा प्रशासन द्वारा संपत्ति कर वसूली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके बावजूद 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 तक 9 माह में कुल 26 करोड़ 63 लाख 17 हजार 140 रुपए संपत्ति कर वसूल किया गया है. शेष तीन माह में अब मनपा के सामने 35 करोड़ 36 लाख 82 हजार 68 रुपए की वसूली का लक्ष्य है.
मनपा के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और मध्य ऐसे पांच जोन में संपत्ति धारकों की संख्या 1 लाख 69 हजार 142 है. इन संपत्ति धारकों से मनपा को वर्ष 2022-23 का 61 करोड़ 99 लाख 99 हजार 208 रुपए संपत्ति कर वसूल करना है. 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 तक मनपा के पांचों जोन से कुल 26 करोड़ 63 लाख 17 हजार 140 रुपए संपत्ति कर वसूल किया गया है. वसूली का प्रतिशत 42.95 है. मनपा के पांचों जोन द्वारा 9 माह में यह संपत्ति कर वसूल किया गया है. अब 31 मार्च तक तीन माह में मनपा को 35 करोड़ 36 लाख 82 हजार 68 रुपए संपत्ति कर वसूल करना है. मनपा प्रशासन के मुताबिक यह संपत्ति कर का आंकड़ा ब्याज सहित है. यदि इसमें 10 प्रतिशत कटौती की जाये तो साढ़े तीन करोड़ रुपए कम होते हैं. फिर भी 32 करोड़ रुपए मनपा को बकाया वसूल करने का लक्ष्य इस तीन माह में है.

वर्ष 2023 से संपत्ति कर में होगी बढ़ोतरी
वर्षों से अमरावती मनपा में 1 लाख 69 हजार 142 संपत्ति धारकों की संख्या है. लेकिन हाल ही में जारी सर्वेक्षण में अब तक हुए 80 प्रतिशत सर्वेक्षण में संपत्ति धारकों की संख्या 2 लाख 17 हजार हो गई है. अभी भी 20 प्रतिशत सर्वेक्षण शेष है. यह संख्या 2 लाख 75 हजार तक पहुंचेगी. इस कारण अब नए संपत्ति कर में करीबन दोगुनी वृद्धि होगी और मनपा की आय भी बढ़ेगी.
– डॉ. प्रवीण आष्टीकर,आयुक्त, मनपा

Related Articles

Back to top button