अमरावती

नंबर से नहीं नाम से होगी मनपा स्कूल की पहचान

बडनेरा उर्दू स्कूल नं.10 के विकास कार्यों का लिया जायजा

  • शिक्षा समिति सभापति आशीष कुमार गावंडे का निर्णय

अमरावती/दि.6 – मनपा स्कूलों की समस्या हल करने के साथ ही छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने, गुणवत्ता और स्कूलों को सभी सुविधाओं का प्रावधान करने के लिए मनपा की स्कूलों को डिजीटल किया गया है. मनपा स्कूलों के 50 फीसदी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए प्रेरित करना चाहिए. स्कूल की पहचान मेरीट छात्रों की संख्या पर निर्भर होती है. इसलिए आने वाले समय में मनपा स्कूलों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. अब तक मनपा की स्कूलों को उनके नंबरों के माध्यम से पहचाना जाता था. लेकिन अब मनपा क्र.10 इस उर्दू स्कूल का हजरत अल्मास शाह रहमतुल्लाह अल यह नामकरण किया जाएगा. ऐसी घोषणा मनपा के शिक्षा समिति सभापति आशिषकुमार गावंडे ने की है.
मंगलवार को शिक्षा समिति सभापति गावंडे ने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्बारा दत्तक ली गई मनपा स्कूल नं.10 उर्दू स्कूल तथा स्कूल नं.3 के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस अवसर पर उनका शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्कूल द्बारा स्वागत व सम्मान किया गया. कार्यक्रम में शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दूल राजीक, युवा स्वाभिमान पक्ष के अल्पसंख्यांक जिलाध्यक्ष अयुब खान, युनियन जिलाध्यक्ष विलास वाडेकर, सिद्धार्थ बनसोड, रौफ पटेल, कमरीद्दीन भाई, राशीद पहलवन, सुधीर लवणकर, वहीद खान, स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं में अजहर खान, जमील अहमद, मोहसीन खान, मोहम्मद जुनैद, अजहर उल्लाह, शबाना परवीन, गुलनाज परवीन, आलिया परवीन, मोहम्मद शोएब आदि उपस्थित थे. शिक्षा समिति सभापति गावंडे ने स्कूल की समस्या का जायजा लिया. इस अवसर पर पार्षद मो. साबीर तथा शेख मो. इमरान भी विशेष रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button