* बाजार व परवाना विभाग व्दारा बकाया वसूली के लिए शुरु किया गया अभियान
अमरावती/दि.28– मनपा के व्यापारी संकुल का बकाया अदा न किए जाने से संबंधित दुकानदारों के खिलाफ मनपा के बाजार परवाना विभाग व्दारा अभियान चलाकर दुकानों को सील किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुराना बसस्टैंड संकुल की एक दुकान सोमवार को सील की गई.
जानकारी के मुताबिक शहर के मनपा के व्यापारी संकुल के अनेक दुकानदारों पर किराया व कर भारी मात्रा में बकाया रहने से मनपा आयुक्त के निर्देश पर बाजार परवाना विभाग के अधीक्षक उदय चव्हाण के मार्गदर्शन में निरीक्षक आनंद काशीकर, अभियंता संकेत वाघ, कनिष्ठ लिपिक सागर अठोर, राहुल वैद्य, मनोज एटनकर, रोशन पुसतकर के दल व्दारा कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तहत मनपा के बसस्टैंड संकुल की दुकान नंबर 2 पर 83 हजार 391 रुपए बकाया रहने से उसे सील कर मनपा के कब्जे में लिया गया. यह अभियान हर दिन चलाया जा रहा है. मनपा संकुल के व्यवसायियों को इस कार्रवाई से बचने के लिए तत्काल किराया और कर अदा करने का आवाहन मनपा प्रशासन की तरफ से किया गया है.