* उपायुक्त को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.5– राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र की ओर से आज सवेरे अमरावती में सायंसकोर मैदान से लेकर मनपा तक रैली निकालकर अपनी पांच सूत्रीय मांगें मनपा के समक्ष रखी गई. रैली का नेतृत्व अध्यक्ष प्रो. खापेकर, मानद अध्यक्षा सौ.कविता बिरादर, सुरेखा लुंगारे, शाकीर सर, सुधाकर पोकले, महासचिव डी.पी. जाधव, कोषाध्यक्ष डी.एन. मारडे, उपाध्यक्ष बिराजदार, बेडसे और बारड आदि ने किया. नेत्रहीनों की तरफ से निवेदन उपायुक्त बोरकर को सौंपा गया. जिसमें अकोला मनपा की तरफ अमरावती में भी अंधजनों को 1200 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की मांग की गई. उसी प्रकार स्वयं रोजगार के लिए 200 वर्ग फीट जगह उपलब्ध कर देने और पहले से मंजूर दस गाले दृष्टिहीन बांधवों को तुरंत प्रदान करने की मांग भी शामिल है. ऐसे ही एक सेवा व विक्री केंद्र, मसाज थेरेपी, एक्युप्रेशर के लिए दृष्टिहीन संघ कार्यालय हेतु शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र में नाममात्र किराए पर 3000 वर्ग फीट जगह देेने की मांग भी मनपा से की गई है.
रैली में बड़ी संख्या में नेत्रहीन जन सहभागी हुए. सायंसकोर मैदान से प्रारंभ रैली पहले इर्विन चौक पहुंची, जहां बाबासाहब की प्रतिमा का अभिवादन किया गया. फिर वहां जीतू सगणे ने सभी के अल्पोहार का प्रबंध किया था. ऐसे ही शहर के प्रसिद्ध भवन निर्माता पंकज कासेटवार ने 100 सफेद काठी का वितरण किया. रैली समापन पर शिवधारा समिति ने अल्पोहार की व्यवस्था की. इस बारे में मनपा का रुख सकारात्मक होने की जानकारी है. उल्लेखनीय है कि दृष्टिहीन संघ की स्थापना 1977 में हुई. यह संगठन दृष्टिहीनों के सर्वांगीण विकास हेतु अविरत कार्यरत है. लगभग 15 हजार सदस्य शिक्षण, प्रशिक्षण, पुनर्वास, व्यवसाय और अन्य स्तरों पर काम करने मुंबई, औरंगाबाद, नाशिक, सोलापुर,आलंदी में केंद्र सेवारत है. अमरावती में भी ऐसे ही केंद्र के लिए प्रयत्न हो रहे हैं.