अमरावती

बेड व रेमडेसिवीर के लिए मनपा ने शुरु किया कॉल सेंटर

कॉल सेंटर पर नागरिकों को दी जाएगी जानकारी

अमरावती/दि.6 – कोरोना संक्रमितों की संख्या शहर व जिले में दिनों दिन तेजी से बढती जा रही है. कोरोना मरीजों की बढती हुई संख्या को देखकर मनपा प्रशासन की ओर से आवश्यक उपाय योजना की जा रही है. किंतु इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा. बेड व रेमडेसिवीर इंजेक्शन की किल्लत निर्माण हो रही है. ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से मनपा की ओर से कॉल सेंटर शुरु किया गया है.
मनपा द्बारा शुरु किए गए कॉल सेंटर पर नागरिकों को अस्पताल व बेड व रेमडेसिवीर इंजेक्शन तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी. मनपा द्बारा कॉल सेंटर से संपर्क करने हेतु मोबाइल नंबर 7030922851, 8408816166 जारी किया गया है. इस नंबर पर अस्पतालों में बेड की जानकारी दी जाएगी. उसी प्रकार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की भी किल्लत महसूस हो रही है और रेमडेसिवीर की कालाबाजारी की जा रही है. औने-पौने दामों में रेमडेसिवीर बिक्री हो रही है इस पर भी रोक लगाने हेतु मनपा द्बारा जारी किए गए डॉ. विशाल काले के मो. न. 940523276 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है.

Back to top button