अमरावती

मनपा का अब भी 23 करोड रुपए संपत्ति कर बकाया

अब तक 29 करोड 84 लाख रुपए वसूले

अमरावती/ दि.28 – मनपा व्दारा संपत्ति कर धारकों को समय-समय पर सूचनाएं दी जाने के पश्चात भी संपत्ति कर अदा करने को लेकर संपत्ति कर धारक लापरवाही बरत रहे है. संपत्ति कर अदा किए जाने की अंतिम तारीख 31 मार्च है जिसमें अब तक 29 करोड 84 लाख 81 हजार 728 रुपए का संपत्ति कर वसूला गया है. 23 करोड रुपए अब भी बकाया है. मनपा व्दारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 52 करोड 94 लाख 92 हजार 625 वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमें मनपा व्दारा अब तक केवल 29 करोड 84 लाख 81 हजार 728 रुपए की ही वसूली की गई. कोरोना संकट काल की वजह से मनपा की आर्थिक स्थिति बिगडी हुई है.
ऐसे में बकाया संपत्ति कर की वसूली मनपा व्दारा की जा रही है. कोरोना काल के जिन नागरिकों पर संपत्ति कर बकाया था उन्हें 28 फरवरी यानि आज तक 50 फीसदी छूट दी गई थी आज विशेष छूट का अंतिम दिन है. इस योजना अंतर्गत नागरिक अपना संपत्ति कर ऑनलाइन अथवा संकलन केंद्र पर या फिर धनादेश के्रडिट कार्ड से भी अदा कर सकते है. मनपा के कर संकलन केंद्र पर रात 8 बजे तक नगद व धनादेश स्वीकारे जाएंगे तथा रात 12 बजे तक ऑनलाइन संपत्ति कर भी भरा जा सकता है. 1 मार्च से दंड में 25 फीसदी छूट दी जाएगी जिसमें योजना का लाभ लेने का आवाहन मनपा आयुक्त प्रविण आष्टीकर ने किया है.

जोन निहाय वसूली का प्रमाण
उत्तर जोन         9,05,45,937     65.25 प्रति.
मध्य जोन        5,94,80,013     57.38 प्रति.
पूर्व जोन           6,70,21,829     50,17 प्रति.
दक्षिण जोन       3,84,093,174   49.56 प्रति.
पश्चिम जोन       2,19,27,543    54.99 प्रति.

एकमुश्त कर अदा करने वालों को अभय योजना का लाभ
संपत्ति कर बकाया धारकों व्दारा संपूर्ण कर एकमुश्त अदा किए जाने पर उन्हें अभय योजना अंतर्गत लाभ दिया जाएगा. आज इस योजना का अंतिम दिन है. जिसमें एक मुश्त रकम अदा करने पर 50 फीसदी छूट दी जा रही है. जिसका लाभ संपत्ति कर धारक उठाए.
– डॉ. प्रविण आष्टीकर, आयुक्त मनपा

Related Articles

Back to top button