अमरावती

मनपा शिक्षकों को मिलेगा सातवा वेतन आयोग का बकाया

डीसीपीएस योजना का हिसाब भी २ माह में शिक्षकों को मिलेगा

  • सेवा निवृत्त शिक्षकों को सातवा वेतन आयोग लागू होने के संकेत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – मनपा प्राथमिक शिक्षकों की विविध लंबित समस्यां को लेकर नपा व मनपा शिक्षक संघ तथा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की मौजूदगी में चर्चा का आयोजन हुआ. मनपा आयुक्त कार्यालय में आयोजित सभा में शिक्षकों की समस्यांओं पर सकारात्मक चर्चा की गई. इस सभा में डीसीपीएस योजना का हिसाब मिलने की मांग की गई. जिस पर आयुक्त ने संगठन को आश्वासन दिया कि, सभी शिक्षकों को इसका हिसाब मिलेगा. इसी तरह सातवा वेतन आयोग का बकाया का पहला चरण में ५० फिसदी अनुदान दीपावली से पहले और शेष ५० फीसदी हिस्सा बाद में दिया जाएगा. वरिष्ठ श्रेणी के मामलों का शिघ्र निराकरण किया जाएगा. सेवा निवृत्त शिक्षकों को भी सातवे वेतन आयोग का लाभ दिलाने के संकेत दिये गये. सभी स्कूलों में सिपाही नियुक्त करने को लेकर स्कूल शुरु होने के बाद निर्णय लेने का आश्वासन आयुक्त ने दिया. इस समय मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त सुरेश पाटील, लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजिक, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, संगठन के अध्यक्ष योगेश पखाले, स्कूल निरिक्षक उमेश गोदे, वहीद खान, गोपाल कांबले, मो. इमरान, शिक्षक एफाज उल्ला खान, निलेश कवडे, सेवा निवृत्त शिक्षक नंदकिशोर करपेकर आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button