शोभायात्रा में प्रकाश की व्यवस्था संभालेंगी मनपा
407 वाहन पर जनरेटर सहित 200 वैट के चार फोकस लगाए
* पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मनपा आयुक्त ने कराई व्यवस्था
अमरावती/ दि.11– अब शहर के कम प्रकाश वाले क्षेत्रों से गुजरने वाली शोभायात्राओं में मनपा व्दारा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी. विभिन्न शोभायात्राओं में लोगों की सुरक्षा व अनुचित घटना को टालने के लिए संबंधित फोकस युनिट तैनात रखने का निर्णय मनपा प्रशासन व्दारा लिया गया है, ऐसी जानकारी मनपा अग्निशमन विभाग प्रमुख सैय्यद अनवर ने दै. अमरावती मंडल को दी.
सै. अनवर ने बताया कि, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व्दारा लिए गए शांतता समिति की बैठक में एक सदस्य ने संबंधित विषय उपस्थित कर शहर के कई हिस्सों में अंधेरे के कारण शोभायात्राओं में अनुचित घटनाएं घटने की संभावना व्यक्त की थी. जिस पर पुलिस आयुक्त व्दारा मनपा आयुक्त को शहर के जिन अंधियारे मार्गो पर से शोभायात्राओं का मार्ग रहता है, ऐसी जगहों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. जिस पर अमल करते हुए मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. प्रविण आष्टिकर ने मनपा दमकल विभाग के माध्यम से फोकस युनिट तैयार करने के निर्देश जारी किए. इन निर्देशों पर दमकल विभाग व्दारा 1 लाख रुपए की लागत से 407 वाहन पर जनरेटर सेट व 200 वेैट के चार फोकस की युनिट तैयार की है. आगामी दिनों में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती, हनुमान जयंती व अन्य शोभायात्राओं में संबंधित फोकस युनिट तैनात रखने की जानकारी मनपा व्दारा दी गई है.