अमरावती -दि.7 अमरावती महानगर का बढता प्रदूषण नियंत्रित करने में मनपा की उपाय योजना कम होने की बात राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने कहीं हैं. 7 सितंबर को इस मुद्दे को प्राधिकरण के सामने मनपा को अपना विस्तृत पक्ष प्रस्तुत करना हैं. मनपा क्या भूमिका रहती है, इस पर सभी की निगाहे टिकी हैं. याद दिला दें कि, बढते प्रदूषण के कारण प्राधिकरण ने मनपा पर 47 करोड जुर्माना किया हैं. जुर्माने से बचने के लिए मनपा ने सर्वोच्च न्यायालय की शरण ली. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के पालन करने का शपथ पत्र दिया. इस बीच घनकचरा का शास्त्रीय पद्धति से निचरा करने बायोमायनिंग प्रकल्प शुरु करने का भी दावा मनपा ने किया हैं.
* सुकली और अकोली में काम संतोषजनक नहीं
मनपा के सुकली और अकोली में घनकचरा पर प्रक्रिया करने के प्रकल्प संतोषजनक नहीं होने का आक्षेप किया गया हैं. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के सामने सुनवाई जारी हैं. प्रदूषण टालने मनपा के प्रयास आधे अधूरे होने का मत प्राधिकरण ने व्यक्त किया. मनपा ने दोनों स्थानों पर प्रकल्प कार्यान्वित करने की दलील दी. बारिश के कारण काम थमा हैं. मनपा के स्पष्टीकरण के बावजूद प्राधिकरण ने असंतोष जताया हैं.