अमरावती

5 टैंकर खरीदेंगी मनपा

अग्निशमन व जलवितरण के लिए नियोजन

* झोन निहाय व्यवस्थापन पर जोर
अमरावती/दि.8 – अमरावती महानगरपालिका द्बारा 5 टैंकर की खरीदी करने का निर्णय मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने लिया है. प्रत्येक झोन के लिए एक टैंकर खरीदी किये जाएंगे. यह टैंकर अग्निशमन के साथ ही जलवितरण में उपयोग किये जाएंगे. जिसके लिए शॉर्ट टाईम टेंडर जारी करने की जानकारी आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने दी.
वर्तमान में अमरावती मनपा के पास 4 छोटे व 1 बडा टैंकर है. विगत दिनों शहर में जलकिल्लत के चलते इन्हीं टैंकरों के माध्यम से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी पहुंचाया गया था. ऐसे औचक स्थिति में तुरंत जलापूर्ति करने के लिए मनपा द्बारा 5 नये टैंकर खरीदने का निर्णय किया गया है. प्रत्येक झोन में 1 टैंकर उपलब्ध कर जलवितरण समेत आकस्मिक सिटी में अग्निशमन के काम में इन टैंकरों का उपयोग किया जाएंगा. अग्निशमन विभाग की निधि से यह टैंकर खरीदी करने का निर्णय मनपा प्रशासक ने लिया है.

Related Articles

Back to top button