अमरावती

मनपा खरीदेगी दो गैस व एक विद्युत शवदाहिनी

30 लाख का खर्च अपेक्षित

  • जेम पोर्टल पर आठ दिनों में होगी प्रक्रिया

अमरावती/दि.24 – इन दिनों कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों की संख्या काफी अधिक बढी रहने की वजह से मृतदेहों के अंतिम संस्कार से संबंधित तमाम नियोजन गडबडा गया है. ऐसे में मनपा द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक निधी से दो गैस शवदाहिनी व एक विद्युत शवदाहिनी खरीदने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए जीईएम (जेम) पोर्टल पर आठ दिनों में यह प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी.
बता दें कि, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने पर उनका अंतिम संस्कार हिंदू श्मशान भूमि में किया जाता है. इन दिनों कोविड के साथ-साथ नॉन कोविड मौतों की संख्या में भी अच्छाखासा इजाफा हुआ है. ऐसे में हिंदू श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार से संबंधी कामों का काफी अधिक बोझ बढ रहा है और जगह के साथ-साथ अंतिम संस्कार हेतु साधन भी कम पडने लगे है. यहां पर कोविड संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार गैस शवदाहिनी में किया जाता है. गैस शवदाहिनी में एक शव के अंतिम संस्कार हेतु करीब दो घंटे का समय लगता है. ऐसे में यहां शवों की कतार लगाने की नौबत भी आ जाती है. इस बात के मद्देनजर अन्य श्मशान भूमियों के लिए दो गैस शवदाहिनी व एक विद्युत शवदाहिनी खरीदने की प्रक्रिया को मान्यता प्रदान की गई है. इसमें से हर एक प्रकल्प के लिए 10-10 लाख रूपये का खर्च अपेक्षित है. जिसके अनुसार कोविड प्रतिबंधात्मक निधी से 30 लाख रूपये का खर्च किया जायेगा. जेम पोर्टल के जरिये निविदा मंगवायी जायेगी और सोमवार से ई-निविदा प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसी जानकारी निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने दी है. उन्होंने बताया कि विलासनगर व शंकर नगर श्मशान भूमि में एक-एक गैस शवदाहिनी तथा हिंदू मोक्षधाम में विद्युत शवदाहिनी को स्थापित किया जायेगा.

  • गैस व विद्युत शवदाहिनी के लिए निविदा जारी करने को मान्यता प्रदान की गई है. जेम पोर्टल पर लघु निविदा के जरिये यह प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. गैस शवदाहिनी व विद्युत शवदाहिनी को स्थापित करने हेतु स्थान निश्चित किये जायेंगे. जिसके लिए दो से तीन श्मशान भूमियों का विचार किया जा रहा है.
  • हिंदू श्मशान भूमि में रोजाना सुबह 7 से रात 11 बजे तक कोविड मृतकों के शवों पर अंतिम संस्कार किया जाता है. गैस शवदाहिनी व लकडियों की चिताओं पर किये जानेवाले अंतिम संस्कार की वजह से परिसरवासियों के घरों में धुए व राख के कण हवा के जरिये आने की शिकायतें हाल ही में की गई. पश्चात जिलाधीश शैलेश नवाल तथा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे द्वारा बडी तेजी से कुछ कदम उठाये गये और मनपा के जरिये दो गैस व एक विद्युत शवदाहिनी खरीदने का निर्णय लिया गया. इस व्यवस्था को तत्काल कार्यान्वित करने के लिए तेजी से प्रयास किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button