अमरावती

मनपा विकसित करेगी १५ ग्रीन जोन

नागरिको के लिए बनेंगे वॉकिंग ट्रैक

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – शहर में पर्यावरण की स्थिति को संतुलित करने, नागरिकों के लिए वॉक करने और व्यायाम की दृष्टि से शहर में १५ नए ग्रीन जोन महानगरपालिका तैयार करेगी. इस योजना को निगमायुुक्त प्रशांत रोडे द्वारा मंजूरी भी प्रदान की गई है. ग्रीन जोन के अलावा इन स्थानों पर वॉकिंग ट्रैक, ग्रीन जोन भी तैयार किए जाएंगे.१५ ग्रीन जोन के लिए जोन प्रभागों में अब तक मनपा की ओर से पार्क निर्माण नहीं किए गए है. उन प्रभागों को शामिल किया जाएगा. यह १५ ग्रीन जोन उन ७ नये उद्यान स्थलों के अतिरिक्त बनाए जाएंगे, जिन्हें मंजूरी प्रदान की जा चुकी है.

  • पर्यावरण की होगी रक्षा

योजना का प्रारूप देखने के बाद कुछ कंपनियों की ओर से सकारात्मक संकेत दिए गये है.साथ ही मनपा आगामी दिनों से इस कार्य की और प्रगति देने के लिए शहर के उद्योगपतियों से एक-एक पार्क गोद लेने और विकसित करने का आह्वान किया जा रहा है. शहर में पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बुनियादी ढांचा भी तैयार हो सकेगा.

  • सुरक्षा दीवार का होगा निर्माण

– १५ प्रभागों में इस तरह के एक-एक ग्रीन जोन पहले चरण में तैयार किए जाएंगे. इनके लिए जगह भी निश्चित कर ली गई है.
– जल्द ही उन स्थानों को लेवलिंग कर सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
– अगले एक वर्ष के भीतर इन १५ ग्रीन जोन क्षेत्रों का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
-इस कार्य के लिए प्रभाग विकास निधि , १४ वें वित्त आयोग से मिली राशि के साथ ही राज्य सरकार द्वारा मुलभूत सुविधाओं हेतु उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोग किया जायेगा.
– इसके साथ ही मनपा के आर्थिक बोढ को कम करने के लिए नई कंपनियों से सीएसआर फंड उपलब्ध कराने का आह्वान भी किया गया हैे.

Back to top button